तमसो मा ज्योतिर्गमय अंधकार से प्रकाश की ओर! नवोदय नगर, हरीद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा शिवालिक नगर पालिका के निर्देशन में आज दिनांक 15-04-2022 को नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 में सभी विद्युत पोलों में नई लाइटें लगाई गई !
जनता में हर्ष देखा गया साथ ही महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज ने कहा कि नवोदय नगर वासी अध्यक्ष महोदय जी का हार्दिक धन्यवाद अभिनंदन करते हैं और भविष्य में भी कामना करते हैं कि उसी प्रकार का कार्य साफ सफाई नालियों की सफाई हेतु पाउडर वगैरह कॉलोनी में दिया जाए, उन्होंने पुन: अध्यक्ष महोदय जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया!
जनता ने मांग की है कि
नवोदय नगर में मछर बहुत ज्यादा हो गए हैं, नगर पालिका अध्यक्ष जी से बोलकर हर गलियों में दवा का जल्दी ही छिड़काव कराया जाय जिससे आने वाले दिनों में डेगु या मलेरिया किसी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।अब गर्मी भी बहुत ज्यादा होने लगी है।
समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment