*शर्मनाक,,बी जे पी विधायक के खिलाफ खबर लिखने का अंजाम* !
(वी एस इन्डिया न्यूज परिवार)
(इस शर्मनाक घटना पर अपनी राय अवश्य दें📲 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867 अपना फोटो व नाम पता जरूर भेजें)
(याद दिलाती हैं ये तस्वीरें कि आप अभी भी गुलाम हैं)
(संविधान के चौथे स्तंभ की मर्यादा का चीर हरण)
सीधी. सीधी पुलिस की तालिबान जैसी करतूत सामने आई है। इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में 10 से अधिक युवा अर्धनग्न स्थिति में खड़े हुए हैं। ये फोटो हवालात की हैं। इन युवाओं में कुछ पत्रकार है तो कुछ रंगमंच के कलाकार। मामले की शुरुआत 4 अप्रैल से होती है। रंगमंच के कलाकार और इन्द्रावती नाट्यसंस्था के संचालक नीरज कुंदेर को फर्जी फेसबुक आईडी के आरोप में सीधी पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। नीरज पर आरोप है कि उसने किसी अनुराग मिश्र के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल व उनके बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री पोस्ट की। पुलिस का दावा है कि फेसबुक प्रबंधन ने जो रिपोर्ट दी, उसके आधार पर वह फेक आईडी नीरज द्वारा संचालित हो रही है। इसी के चलते कोतवाली थाना पुलिस के प्रभारी मनोज सोनी ने नीरज पर साइबर एक्ट, धारा 420 व कुछ अन्य संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश
पत्रकार और रंगकर्मियों की पिटाई के मामले को सरकार ने संज्ञान में लिया है। इसके चलते देर शाम कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। दोषी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उमेश राणा नेशनल जर्नलिस्ट्स हेल्प यूनिट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों , सदस्यों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है व कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए सोचनीय पहलू है साथ ही हिटलर शाही का प्रमाण है!
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के सभ पत्रकारों ने पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए भारतीय संविधान व कानून की मर्यादा तोड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है !
Comments
Post a Comment