अपराधी फिर फंस गया सिडकुल पुलिस के चंगुल में! सिडकुल हरिद्वार!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!




 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में नशा खोरी के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 21.04.2022 को अभि O गणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर निम्न मुकदमे पंजीकृत किये गये 1- रोशनपुरी रावली महदूद से अभियुक्त मिथुन चक्रवर्ती उर्थ काला पुत्र रामपाल निवासी चाटू मिस्त्री की दुकान के पास रोशनपुरी रावली महूदद थाना सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार किया । अभि 0 के कब्जे से 15.40 ग्राम अवैध स्मैक व 800 / -रु 0 नगद बरामद किये गये । अवैध स्मैक की बरामदगी के आधार पर अभि 0 मिथुन चक्रवर्ती उर्थ काला उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०- 244/2022 धारा 8/21 एन 0 डी 0 पी 0 एस 0 एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरप्तार अभियुक्त को मय बरामदा माल के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 2- चौहान मार्केट पानी की टंकी के पास अभि ० शारुन पुत्र मौ ० इस्माईल निवासी मौहल्ला घोसियान ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया अभि 0 के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद गया बरामदगी के आधार पर अभि ० शारुन उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु ० अ ० सं०-- 243/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरप्तार अभियुक्त को मय बरामदा माल के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम में प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल उप निरीक्षक अजय कृष्ण कांस्टेबल प्रदीप  एवम् प्रदीप (२),मोहन थाना सिडकुल हरीद्वार शामिल रहे! आपको बताते चलें कि सिडकुल पुलिस वास्तव में अपराधियों की धर पकड़ में नम्बर वन है यह अलग बात है कि सभी एक जैसे नहीं होते लेकिन थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस द्वारा किए गए कारनामें अपराधियों के लिए बेहद मुसीबत बन चुके हैं!



समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें वॉट्स ऐप नम्बर ,9897145867, कालिंग 8630065119

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!