परिवार चलाने से भी कठिन है स्कूल का संचालन! वसु त्यागी ( प्रबंधक आर्यन हेरिटेज स्कूल)

 


हरीद्वार!


स. संपादक शिवाकांत पाठक!




एक भेंट वार्ता के दौरान आर्यन हेरिटेज स्कूल अन्नेकी हरीद्वार ने कहा कि परिवार चलाने से भी ज्यादा कठिन काम स्कूलों का संचालन होता है जिसे चलाने के लिए बेहद विषम परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ तमसो मा ज्योतिर्गमय को चरितार्थ करने हेतु मंजिल की ओर बढ़ना पड़ता है




 क्यों कि यह सच है कि शिक्षा दान एक महादान कि श्रेणी में आता है लेकिन इस ज्ञान पुंज की अलख को जलाए रखने के लिए सभी का फर्ज बनता है कि वे सहयोग की भावना से इस राष्ट्र के भविष्य को संवारने का आधार स्कूलों की व्यथा पर कंधे से कंधा मिलाकर चले क्यों कि आज वर्तमान समय पर शिक्षा को व्यापार का दर्जा देकर इसकी वास्तविकता पर प्रश्चिन्ह लगाने का प्रयास किया जा रहा है श्री त्यागी ने कहा कि यदि मान लिया जाए कि शिक्षा दान महज एक व्यापार है तो फिर व्यापार में हानि होने पर उसे बंद करने के शिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता , लेकिन इसके ठीक विपरीत है शिक्षा  दान के केंद्र बिंदु विद्यालय जिन्हें हानि होने पर बंद नहीं किया जा सकता क्यों कि इससे सैकड़ों बच्चो युवाओं का भविष्य जुड़ा होता है अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे अध्यापक रखना स्कूल बस के लिए ड्राईवर आदि के साथ ही स्कूलों का निरीक्षण एवम् मेंटिनेंस आदि सभ का ध्यान रखते हुए बच्चो पर कड़ी निगरानी रखना होती है आप सभी सोच सकते हैं कि अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने के बाद निश्चिंत हो जाता है क्यों कि उसके मन में एक उम्मीद होती विस्वास होता है कि मेरा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा ! इस सुरक्षा कवच की सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन स्कूलों के मैनेजमेंट पर होता है !



समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!