डाडा जलालपुर मामले की हो निष्पक्ष जांच! ममता राकेश !



स. संपादक शिवाकांत पाठक !

हरिद्वार जनपद के विपक्षी विधायकों ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन


देहरादून ।   हरिद्वार जनपद के सभी पक्षों के विधायकों ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भगवानपुर के डाडा जलालपुर बवाल में निष्पक्ष जांच की मांग की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने डीजीपी से आग्रह कर कहा कि निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए।


ज्ञापन में कहा गया कि 16.04.2022 को डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार में अपरम्परागत बिना आवश्यक अनुमति के श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो सम्प्रदायों के मध्य कहासुनी व मारपीट की अशोभनीय घटना घटित हो गई थी इस सम्बन्ध में एक सम्प्रदाय के विरूद्ध मुला०सं० 327 / 2022 थाना भगवानपुर पर पंजीकृत हुआ किन्तु इसमें दूसरे सम्प्रदाय के घरो में हुई आगजनी, तोडफोड, लूट व मारपीट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा कोई भी अपराध पंजीकृत नहीं किया गया है तथा इस घटना के गम्भीर पायलो को ले जा रही एम्बुलेन्स को भी असामाजिक सत्यों ने पुलिस की उपस्थिति में ही लगभग 04 घंटे तक रोके रखा तथा इस अवधि में भी आगजनी व लूट तो की घटना को अंजाम दिया है तथा पुलिस की एकतरफा कार्यशैलीव असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गये उत्पीड़न के कारण ग्राम डाडा जलालपुर ग्राम डाडा पट्टी हसनपुर, मदनपुर आदि ग्रामो के समुदायों के लोगों को भय व आंतक के कारण पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा जनपद हरिद्वार में भय आकाश व सम्प्रदायी र्दुभावना भी बढ़ रही है।

 उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उच्च स्तरीय विवेचना व दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जानी अपेक्षित है।


समाचारों के लिए संपर्क करें,= 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!