जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद पर दीए आवश्यक निर्देश! रिपोर्ट अभिषेक कुमार!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!







जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने आदेशित किया कि सभी नामित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने नाम के सम्मुख स्थापित गेहूँ कय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए गेहॅू खरीद हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें!



 जैसेः– बारदाने की व्यवस्था , इलैक्ट्रॉनिक कांटा , गेहूँ की नमी की जांच हेतु नमी मापक यंत्र , केन्द्रों पर गेहूँ के संग्रह हेतु केट्स एवं कृषकों का सत्यापन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने एवं संबंधित कय केन्द्र प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए कय केन्द्रों पर आ रही व्यवहारिक दिकक्तों का नियमानुसार समाधान भी करना सुनिश्चित करेंगे । 





यदि क्रय केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवहारिक दिक्कत आती हैं तो इस संबंध में श्रीमति अनु जयकरे , उप सम्भागीय विपणन अधिकारी , हरिद्वार ( मो 0 नं0-8449288985 ) से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ।



समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें=9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!