भगवानपुर थाना मंडावर चौकी परिसर में आगामी ईद पर्व को लेकर मीटिंग का आयोजन!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!


मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड


भगवानपुर थाना मंडावर चौकी परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता भगवानपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह द्वारा की गई । मीटिंग में उपस्थित लोगों से भगवानपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आगामी ईद पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कि अपील की है। उन्होंने कहा की ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागे के साथ-साथ यह त्यौहार हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हम सभी को शांतिपूर्वक प्यार- मोहब्बत और मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह  ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है, साथ ही जनता को चाहिए कि वह पुलिस का सहयोग करें, उन्होंने कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए  कहा कि अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है या जिसने सौहार्द का माहौल खराब करने की कोशिश की उस व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी।

इस मौके पर आदिल राणा, रईस अहमद, इसरार अहमद, इरफान चौकीदार, फुरकान प्रधान, राशिद अली, फरमान अली आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।



समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!