वरिष्ठ आई ए एस विनय शंकर पाण्डेय से क्यों भयभीत हैं भू माफिया! देहरादून !
स संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सरकार की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे भू माफियाओं में आज हाहाकार मचा हुआ है लाखों रुपए की गाड़ियों में घूम रहे प्रोपर्टी डीलर आज इसलिए परेशान हैं कि उनके सिर पर हांथ रखने वाले भी अब कतरा रहे हैं जानते हैं क्यों ?
क्यों कि उत्तराखंड के युवा मुख्य मंत्री धामी जी के कार्य करने का तरीका शायद सबसे हटकर है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि जो राजनैतिक आड़ में करोड़ों की जमीनों पर अपना आधिपत्य जमा चुके थे आज वे खून के आंसू बहाने पर मजबूर हैं कभी उन्होंने भी मुख्य मंत्री बनने के ख्वाब संजोए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी कभी भी पक्षपात पूर्ण अपूर्ण निर्णय नहीं लेती हाई कमान सदैव वास्तविकता पर ही नजरें रखती है तभी धामी जी को ही मुख्य मंत्री के लिए चुना गया यहां एक बात और स्पष्ट करना चाहूंगा कि हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय 5000 आई ए एस अफसरों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हैं क्यों कि वे अपने कार्यों में दखलंदाजी बर्दास्त नहीं करते ना ही इंशफ के बाजार में उन्हें आज तक कोई खरीद सका उनका फर्ज ही उनकी पहचान है !
जब विनय शंकर पाण्डेय नगर आयुक्त देहरादून के पद पर थे तब उनकी दूर दर्शी सोच का नतीजा क्या हुआ जिसके आज भी सभी कायल हैं पढ़िए👇
वरिष्ठ आई ए एस विनय शंकर पांडेय की मेहनत लाई थी रंग, देहरादून में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ था बंद!
देहरादून में एक बार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में पांच नवम्बर को एक लाख अठ्ठाइस हज़ार छह सौ हाथ आज एक साथ जुड़े। सुबह से ही लोग लम्बी लम्बी कतार में प्लास्टिक के विरोध में नारे लगाते नज़र आये। क्या बच्चे क्या बुजुर्ग हूटर बजते ही सबके हाँथ एक दूसरे से जुड़े और फिर गूंज़ी देहरादून से एक ही शपथ। एक ही आवाज़। देहरादून में आज से प्लास्टिक का इस्तेमाल हो गया बंद। इस कामयाबी के पीछे छिपा है एक दूरदर्शी और कुशल रणनीतिकार आईएएस का विजन। जिस महा आयोजन की सफलता पर आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा फूले नहीं समा रहे तो इसके पीछे पूरे हीरो बनकर उभरे हैं वरिष्ठ आई ए एस विनय शंकर पांडेय। स्कूलों से बेहतर तालमेल बिठाना हो या मानव श्रंखला में आम जनता की सहूलियत का ख्याल रखना हो, बीते कई महीने से नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय एक एक पॉइंट्स पर खुद नज़र रख रहे थे, लिहाज़ा आज जब ये बहुप्रतीक्षित मानव श्रंखला का सफल आयोजन समाप्त हुआ तो न कोई ट्रैफिक जाम की समस्या दिखी और न ही आम जनता को कोई असुविधा हुई।
पहली नज़र में भले ही इस मानव श्रंखला का आयोजन आसान दिख रहा हो लेकिन ये काम इतना आसान हरगिज़ न था, लेकिन कहते हैं न कि जब कमान कुशल हांथों में हो तो असंभव लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है ,लिहाज़ा एक बार फिर अपनी उपयोगिता और काबिलियत साबित की है देहरादून के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने|
रातोंरात सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स जुड़े IAS पांडेय से क्यों कि सत्य की अंत में विजय होती है !
समाचारों के लिए संपर्क करें =वॉट्स ऐप नम्बर 9897145897
Comments
Post a Comment