तमसो मा ज्योतिर्गमय, एक कदम,अंधकार से प्रकाश की ओर ! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका)




स. संपादक शिवाकांत पाठक!




 शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पूरी नगर पालिका क्षेत्र को अंधेरा मुक्त करने तथा सुरक्षित करने के अपने संकल्प को पूरा करते हुए आज कृपाल नगर व देव नगर में 2 हाई मास्ट लाइट तथा हाई डेफिनेशन कैमरे लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस बड़े कार्य का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कैमरे व लाइट होने से अपराधियों की धर-पकड़ की बहुत आसानी होगी तथा अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारी जगहों पर हाई मास्ट लाईट लगवा जा चुकी है और जिस क्षेत्र में रह गई है वहां पर भी जल्द ही लगाई जाएगी।



 उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में जो भी वादा किया था वह सब पूरा होगा‌। क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी काम होंगे सब किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, नई स्ट्रीट लाइट, नाली व सड़कों के कार्य प्रगति पर है जल्द ही अन्य विकास के कार्य भी पूरे नगर पालिका क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए किए जाएंगे।इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, अरुण पंडित, अमित भट्ट, साहिब वालिया,अजय अरोड़ा, नवीन भट्ट,दीपक चौहान, तेजपाल नेगी ,ओमसिंह, विमल ,,डी के सक्सेना, रंजीता झा, पवन चौहान, प्रमोद ओमसिंह फौजी , जयपाल सिंह,राजेंद्र सिंह नेगी, श्री चंद्र बुटोला, सुजान सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह रावत, राधे श्याम, विजय पाल सिंह बिष्ट, विपिन तिवारी नरेंद्र सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह भंडारी, माम चंद, दीवान सिंह बिष्ट, मायाराम भट्ट, आशीष रावत, हीरा सिंह बिष्ट,रोशन सिंह बिष्ट, तेजपाल सिंह नेगी, उत्तम सिंह भंडारी, भगवती पंत, अवधेश, मुकेश राणा,इन्द्र सिंह भंडारी आदि   कृपाल नगर विकास समिति के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!