कनखल पोलिश ने कसी नशाखोरों पर नकेल! रिपोर्ट मोहन तिवारी

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!



 प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु व नसे के विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए दिनांक 15-4-22 को दौरा ने गस्त एवं चेकिंग गार्डों वाली तिराहा पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए क्यों हम पुलिस को चैटिंग करते हुए देख शक पका कर पीछे मुड़कर जाने लगे तीनों व्यक्तियों पर शक होने पर इन्हें पकड़ लिया और पकड़े जाने पर इनके कब्जे से 15 नशीले इंजेक्शन, 639 टेबलेट अल्प्राजोलम, 20 कैप्सूल ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और 160 कैप्सूल पईवीवन प्लस डाइक्लोविन के बरामद हुए, पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो इन्होंने अपने नाम 1- आदिल पुत्र शमशाद निवासी पांवधोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष 2- सचिन प्रजापति पुत्र रामचरण निवासी शेखुपुरा कनखल उम्र 24 वर्ष 3- मयंक बिड़ला पुत्र नत्थू बिड़ला निवासी बाल्मीकि बस्ती कुमारगड़ा कनखल उम्र 20 वर्ष बताया इनसे इतनी अधिक मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां रखने का लाइसेंस तलब किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और माफी मांगने लगे । इस जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 132/2022 धारा  8/22 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया


पुलिस टीम में, उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ,कॉन्स्टेबल   सत्येंद्र रावत ,कॉन्स्टेबल  जयपाल सिंह शामिल रहे!



समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 8630065119 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!