बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है ये ट्रस्ट! हरीद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल जी एवं सदस्यों पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास से मानव की जन्मदाता नारी शक्ति के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बेटियों की शादी में विशेष महत्व पूर्ण राहत राशि प्रदान कर उज्वल फाउंडेशन ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है जो कि सिर्फ हरीद्वार ही नहीं वल्कि कई प्रदेशों में कर्मठता के साथ टीम काम कर रही है आज ग्राम सजनपुर पीली श्यामपुर हरिद्वार में बिल्लू शैली पुत्री मधु सैनी की शादी में ₹11000 का अनुदान दीया जहां पर हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन के समाजसेवी कार्यकर्ता मौजूद रहे राखी पाल कांगड़ी से समाजसेवी राखी रानी सज्जनपुर पीली से समाजसेवी कविता देवी सजनपुर पीली से समाजसेवी आदि मौजूद रहे!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=8630065119, वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment