कहां पर हुई दूल्हे की जूता परेट देखें! रिपोर्ट मुकेश राणा!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
ऊधमसिंह नगर । उत्तर प्रदेश के एक युवक ने शादी को अपना शौक बना डाला । इस बीच वह चौथी शादी करने उत्तराखण्ड पहचा ही था कि उसकी तीसरी पत्नी पहुंच गई और जूतों से उसका स्वागत कर डाला । जी हाँ , युवक ने एक शादी की , फिर दूसरी ... गिनती यहीं पर नहीं रुकी । कुछ समय बाद उसने तीसरी शादी कर ली , लेकिन जब तीसरी पत्नी से मन भर गया तो सेहरा बांधकर चौथी दुल्हन लेने ऊधमसिंहनगर पहुंच गया , पर इस बार दांव उल्टा पड़ गया । पति की चौथी शादी की खबर मिलते ही तीसरी पत्नी सीधे मंडप में धमक पड़ी और दूल्हे राजा को दौड़ा - दौड़ाकर चप्पलों से पीटा । घटना गदरपुर की है , जहां एसएसबी का जवान लोगों को झांसा देकर चौथी शादी करने जा रहा था । इस बीच तीसरी पत्नी पुलिस के साथ शादी के मंडप में पहुंच गई और दूल्हे को चप्पलों से पीटने लगी । हंगामा होते ही विवाह स्थल में अफरातफरी मच गई । पुलिस किसी तरह दूल्हे को बचाकर थाने ले गई । आरोपी मदन उर्फ बंटी एसएसबी में कुक के पद पर तैनात है । उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है ।
मदन का परिवार यूपी के ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद में रहता है । शुक्रवार को मदन अपनी चौथी शादी करने के लिए गदरपुर की कंबोज धर्मशाला पहुंचा । शादी की भनक लगने पर मदन की तीसरी पत्नी कीर्ति सैनी भी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया । कीर्ति के भाई भारत सैनी ने बताया कि उसकी बहन की शादी 27 अप्रैल 2021 को मदन के साथ हुई थी । बाद में पता चला कि मदन ने पहले भी दो शादियां की थी । अब वो तीसरी पत्नी को तलाक दिए बगैर चौथी शादी करने जा रहा था । भारत सैनी ने कहा कि आरोपी पहले भी कई लड़कियों को धोखा दे चुका है । इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था । तीसरी पत्नी के हंगामे के बाद शादी रुकवा दी गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
समाचारों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें📲 8630065119 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment