15000 रुपए रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार ! रूड़की हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!

 




स. संपादक शिवाकांत पाठक!!



हरिद्वार । रुड़की तहसील में तैनात एक कानूनगों को विजिलेंस देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है । काननूगो ने एक व्यक्ति से 143 कराने ने के एवज में रिश्वत की मांग की और रिश्वत न देने पर उसकी 143 करने से मना कर दिया । जिसके बाद पीडित ने उसकी शिकायत विजिलेंस में की । विजिलेंस ने आज रुड़की तहसील में जाल बिछाते हुए कानूनगो को 15000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार मंडावली गांव निवासी प्रदीप ने अपनी भूमि किसी को किराए पर दी थी । कार्य शुरू करने के लिए जमीन की 143 करानी थी , लेकिन बताया गया कि 143 करने के लिए कानूनगो के द्वारा रिश्वत की मांग की गयी । पीडित ने पूरे मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस को की , जिसके बाद विजिलेंस ने तहसील में कार्रवाई करते हुए कानूनों को 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । तहसील में अभी कानूनगो से पूछताछ की जा रही है । विजिलेंस टीम की इस कार्यवाही के बाद तहसील में हड़कंप मच गया साथ ही राजस्व कर्मी सतर्क हो गए!



संपर्क सूत्र=9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!