नौटियाल क्लासेज का उद्घाटन समारोह संपन्न! नवोदय नगर हरीद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
दीपक नौटियाल निस्वार्थ समाज सेवी के अकथनीय प्रयास से नौटियाल क्लासेज नए स्थान बटरफ्लाई स्कूल के सामने मेन रोड नवोदय नगर मैं स्थान्तरित हुआ इसका उद्घाटन 2 अप्रैल 2022 को सुबह 11:30 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी द्वारा किया गया जिसमें नवोदय नगर के सैकड़ों बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया , राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका ने उद्घाटन के शुभारंभ में फीता काट कर शिक्षा व्यवस्था की प्रसंशा करते हुए कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में सहायक नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करने वाला पुण्य कार्य वास्तव में सराहनीय कदम है जो कि युवा वर्ग एवं बच्चो को नई दिशा प्रदान करेगा श्री शर्मा ने दीपक नौटियाल जी के प्रयास की सराहना की !
श्री नौटियाल ने मिष्ठान वितरण कर सभी का स्वागत करते हुए सदैव शिक्षा के लिए समर्पित रहने का आश्वासन दिया व आभार जताया! आप को बताते चलें कि उपरोक्त कोचिंग संस्थान में सुयोग्य शिक्षक कड़ी मेहनत से बच्चो को प्रत्येक विषय में कम समय में परिपक्व करते हैं साथ ही इंगलिश स्पीकिंग कोर्स की भी व्यवस्था है जिसमें थोड़े से समय में फर्राटे दार इंगलिश बोलने में बच्चे माहिर हो जाते हैं!
देश के कोने कोने तक आप की आवाज पहुंचाने का एक मात्र माध्यम=वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार
संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867
Comments
Post a Comment