राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली क्यों ? रिपोर्ट नीरज जी!
नवोदय नगर की जनता की आवाज उठाने वाले दीपक नौटियाल निस्वार्थ समाज सेवि के अनुसार राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पार्षद द्वारा लिए गए पैसे को न तो वापस किया गया ना ही राशन कार्ड बने जो कि चिंता का विषय बना हुआ है आम जनता यह सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर क्यों राशन कार्ड के नाम पर पैसे लिए गए जो कि एक अवैध कार्य है साथ ही शर्म नाक भी है पर्वतीय बंधु समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने इस बात की कड़े शब्दों में निंदा की है व मांग की है कि शीघ्र ही जांच कर कार्यवाही की जाए !!
Comments
Post a Comment