पतंजलि योगपीठ में रामकथा का आनंद लिया पुष्कर सिंह धामी ने!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!




दिनांक: 07 अप्रैल, .2022

हरिद्वार: श्री पुष्कर सिंह धामी मा0 मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को पतंजलि योगपीठ में परम पूज्य मोरारी बापू जी के सान्निध्य में मानस गुरूकुल विषय पर आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 


मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरू स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बालकृष्ण, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान  आदि ने ध्यान मग्न होकर श्रीराम कथा का श्रवण किया। 


कथा विश्राम के बाद मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आरती की तथा परम पूज्य मोरारी बापू जी से शिष्टाचार भेंट की एवं परम पूज्य मोरारी बापू जी एवं सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया। 


इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड की जनता की ओर से परम पूज्य मोरारी बापू जी को प्रणाम, नमन् व अभिनन्दन किया। इस मौके पर बोलते हुये मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य मोरारी बापू जी के मुखारविन्द से हमें आज श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कथा हम सब सुनना चाहते हैं, लेकिन कथा सुनने का सौभाग्य सभी को नहीं मिलता है। यह परम सौभाग्य आज मुझे ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य मोरारी बापू जी के मुखारविन्द से श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य आज मुझे दूसरी बार मिल रहा है। इससे पहले मैं परम पूज्य बाजू जी की कथा सुनने खटीमा से अल्मोड़ा के डोल आश्रम पहुंचा था। 


इससे पूर्व पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर मा0 मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।



 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगणों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 विज्ञापन

हेतु संपर्क करें वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हर पल सच के साथ👇


स. संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867


📲मोहन तिवारी=87553 16969



 📲मुकेश राणा =9368922217 


 📲मोहसिन अली= 95578 43315



📲गुलफाम अली =7060908204


📲अभिषेक कुमार=88690 23076


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!