कानून के हांथ बहुत लंबे होते हैं लेकिन चोरों के ?
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
चोरी तो चोरी है जो कि कोई नई बात नहीं प्राचीन काल से होती आ रहीं हैं चोरी की घटनाएं आप सोचिए चोरी के संबंध में ही कृष्ण अपनी सफाई पेश करते हैं , मैया मोरी मैं नहि माखन खायो ,, तो फिर किसने खाया ये तो सभी जानते हैं परन्तु क्या कृष्ण झूठ बोल रहे थे ? नहीं 16 कलाओं के साथ अवतरित हुए श्री कृष्ण झूठ कैसे बोल सकते हैं जबकि माखन चोरी के मामले में कृष्ण के एक नहीं अनगिनित मुकदमे मां यशोदा के पास आ चुके थे परन्तु फिर भी चोर को अपना पक्ष रखने का अधिकार हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है कृष्ण कहते हैं मैं नहि माखन खायो ,, मतलब यह है कि मैं अर्थात अहंकार की मैं कर्ता हूं जबकि कर्ता कोई और है आप कुछ नहीं है केवल आधार मात्र हैं गीता में भगवान श्री कृष्ण इसी बात पर जोर देते हैं कि तू कर्म कर फल की इच्छा मत कर कर्म करने का अहंकार मत कर कर्ता पन का अभिमान त्याग दे,
तो कृष्ण उदाहरण के साथ मानव को समझा रहे हैं कि मैं नहि माखन खायों फिर किसने खाया यह आप के समझने का विषय है कृष्ण ने तमाम काम ऐसे भी किए जो कि साधारण मनुष्य नहीं कर सकता आप पचास किलो का वजन नहीं उठा सकते कृष्ण पूरा गोवर्धन पर्वत उठा लेते हैं क्यों ? क्यों कि बात समझने की है यशोदा तो उन्हें अपना बेटा समझ रही है लेकिन कृष्ण खुद को जान चुके हैं कृष्ण एक आत्मा की तरह कहते हैं कि मैं नहि माखन खायाे ,,
आत्मा कुछ भी नहीं खा सकती वह भूख प्यास जीवन, मरण , सुख दुख से परे है तो आत्मा ही तो शरीर की मूल शक्ति है और वह क्यों माखन खाएगी माखन तो शरीर ने खाया है और कृष्ण शरीर नहीं हैं , इसी तरह जब आप खुद को पहचान लेंगे तो आप शरीर नहीं रहेंगे आप परमात्मा की शक्ति बन जाएंगे आपके द्वारा होने वाले कर्म का फल आप नही भोगेंगे ! लेकिन आज जो लोग चोरी करते हैं वे वास्तव में चोरी का कर्म करते हैं इसलिए उसका फल उन्हें मिलता है !
समाचार, लेख, कविता, बच्चो के या आपके द्वारा लिखे गए गीत आप हमको भेजिए हम छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए कृत संकल्पित है संपर्क सूत्र 📲,8630065119, 👉वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867👈
नगर निगम हरिद्वार में ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है । वीडियो में दिख रहे चोर ने नगर आयुक्त के कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों के ताले भी तोड़ डाले । निगम कार्यालय के अंदर घुसे चोरों ने कार्यालय में रखें सभी सामान को उलट पलट करना शुरू कर दिया । साथ ही सभी लॉकरों के ताले भी तोड़ डाले । वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर का मकसद कार्यालय में पैसों या किसी समान की चोरी करना नही था बल्कि किसी खास दस्तावेज का चोरी किया जाना था । लेकिन चोर को जानकारी नही थी उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी । निगम में हुई चोरी की इस घटना की जानकारी जब नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी । साथ ही नगर आयुक्त का कहना रहा कि निगम परिसर में चौकीदार रखा गया है उसके बावजूद इस तरह की घटना का होना चौकीदार की मुस्तेदी पर सवाल खड़ा करता है!
Comments
Post a Comment