Posts

श्री कृष्णा धाम कुरुक्षेत्र में महालक्ष्मी यज्ञ 15 मई रविवार को।

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक ! हरियाणा संपादक - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र : श्री कृष्णा धाम आश्रम कुरुक्षेत्र में 15 मई रविवार को आश्रम के महंत महामंडलेश्वर डा. स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के सानिध्य में  महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रविवार को प्रातः से ही यज्ञ प्रारंभ हो कर उत्तराखंड हरिद्वार से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा आहुतियां दी जाएगी। श्री सूक्त पाठ महा मृत्युंजय पाठ जनकल्याण की भावना से संपन्न होगा। महाराज महामंडेलश्वर प्रेमानंद जी ने बताया की आज विश्व के आर्थिक समस्या के समाधान और रोगों के निवारण के लिए इसे अनुष्ठान की जरूरत है जिसे श्री कृष्णा धाम आश्रम समय समय पर इसे अनुष्ठान का आयोजन करता है। षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव एवं महाराज जी के शिष्य वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया की यज्ञ की पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे होगी जिसमे सैंकड़ों की संख्या में वेदपाठी ब्राह्मण,संतसमाज भाग लेंगे। यज्ञ के मुख्य यजमान राजपाल जांगड़ा पालू सहयोगी समाजसेवी ओमी लाल शर्मा, सुभाष जांगड़ा, राजेंद्र भार्गव, सतबीर सिंह, सेवादार मंगल राम इत्यादि होंगे। दोपहर 12 बज...

बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर पीपल की पूजा करने से मिलती है तनाव से मुक्ति : कौशिक।

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरियाणा संपादक - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ! कुरुक्षेत्र : षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव एवं श्री गोविंदानंद आश्रम पिहोवा के सह संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया कि  वैशाख  पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर पीपल के वृक्ष के बारे में बताया जाता है कि इस दिन पीपल की पूजा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलनी सम्भव है। इस बार यह पर्व 16 मई सोमवार को वैशाख पूर्णिमा पर दुर्लभ योग के साथ जो कई वर्षों बाद आया है, मनाया जा रहा है और पूर्णिमा का व्रत 15 मई रविवार को रखा जाएगा। इस दिन खास तौर पर व प्रतिदिन पीपल का पूजन करने वाले व्यक्ति के कई दोष समाप्त हो जाते हैं और वह मानसिक तनाव से मुक्त हो जाता है और दिव्य ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं। हमारे प्राचीन ग्रंथों में पीपल के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है।  वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया कि पीपल को जल अर्पित कर सरसों के तेल का दीपक जला कर कम से कम सात परिक्रमा करना भी विशेष फलदायी माना गया है। पीपल वृक्ष समस्त वृक्षों में सबसे पवित्र माना गया है। पीपल वृक्ष के निचले भाग में ब्रह्मा जी क...

प्रदेश की छवि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है पुलिस! पुष्कर सिंह धमी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दे जाएगी। चारधाम यात्रा की सुरक्षा के लिए मुस्तैद उत्तराखण्ड पुलिस के जवान सभी श्रद्धालुओं की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं। हमारे जवान उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं।* इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश सभी विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं को दिये गये हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पूरे चरम पर है ऐसे में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह सबकी जिम्मेदारी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है।  पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार लगातार...

आप सभी को मां सीता जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! हरीद्वार!

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक !  देवेंद्र शर्मा शिव शक्ति सेवा समिति , दीपक नौटियाल समाज सेवी, महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज हरीद्वार, प्रदीप चौधरी जनकल्याण सेवा ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ नीरज नवोदय नगर, मनोज दुबे पत्रकार गली नंबर 209 नवोदय नगर, आर के नौटियाल नवोदय नगर , ने देश व प्रदेश वासियों को मां सीता जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ! व शिवाकांत पाठक ने कहा कि वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम वल्लभा देवी सीता का प्राकट्य पर्व मनाया जाता है। इसलिए इस तिथि को जानकी नवमी और सीता नवमी के नाम से जाना जाता है। मां लक्ष्मी का अवतार माता सीता भूमि रूप हैं,भूमि से उत्पन्न होने के कारण उन्हें भूमात्मजा और राजा जनक की पुत्री होने से उन्हें जानकी भी कहा जाता है। श्री रामजी की प्राणप्रिया सीताजी के जन्म के बारे में रामायण और अन्य पौराणिक ग्रंथों दो कथाएं सर्वाधिक प्रचलित हैं। राजा जनक की पुत्री सीता मान्यता है कि एक बार मिथिला में भयंकर अकाल पड़ा उस समय मिथिला के राजा जनक थे। वह बहुत ही ज्ञानी एवं पुण्यात्मा थे। प्रजा के हित में धर्म कर्म ...

पटवारियों के लिए अमंगल बना आज का मंगल !हरिद्वार । रिपोर्ट गुलफाम अली सह संपादक!

Image
   मंगलवार का दिन दो पटवारियों के लिए अशुभ साबित हुआ । जहां , एक और रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी राम नाथ को जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे द्वारा सस्पेंड किए जाने के आदेश दिए गए हैं ।  तो वही , दूसरी ओर हरिद्वार तहसील में तैनात एक पटवारी को विजिलेंस देहरादून द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है । जानकारी के अनुसार ज्वालापुर तहसील हरिद्वार में तैनात लेखपाल नरेश सैनी बीच सड़क पर किसी व्यक्ति से रिश्वत ले रहे थे कि तभी पीछे से आई विसिलेंस टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों धर दबोचा । विसिलेंस टीम लेखपाल को अपने साथ देहरादून ले गई जबकि टीम के कुछ सदस्य लेखपाल नरेश सैनी के रुड़की स्थित मकान पर जाँच कर रहे है ! रण विजय सिंह उत्तराखंड प्रभारी  समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867📲 8630065119🖊️🖊️🖊️👁️

मां का सम्मान ही हमारे व्यक्तित्व को निखारता है! वंदना त्यागी (प्रधानाचार्य)

Image
  (आर्यन हेरिटेज स्कूल में हुआ माताओं का सम्मान) स. संपादक शिवाकांत पाठक! मातृ दिवस के अवसर पर प्रबंधक वसु त्यागी के प्रयासों से विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं  ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में कार्ड मेकिंग सलाद डेकोरेशन क्राफ्ट और लेमन स्पून रेस म्यूजिकल चेयर आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना त्यागी ने कहा कि निस्वार्थ प्रेम व त्याग की देवी सिर्फ मां होगी है उन्होंने बच्चो से कहा कि एक मां अंधी थी व मजदूरी कर के अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दे रही थी बच्चे को स्कूल में सभी चिढ़ाते थे कि  अंधी का बेटा आ गया इसलिए बच्चा मां से चिढ़ता था पढ़ लिख कर बच्चा अमीर आदमी बन गया लेकिन मां से वास्ता नहीं रखता था एक बार मां अपने बेटे की कोठी पर गई व सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि बाबू जी से बोल दो एक बूढ़ी मां मिलना चाहती है जिस पर सिक्योरिटी गार्ड ने मालिक से मिलकर बूढ़ी मां को बताया कि वो नहीं है कुछ ही देर बाद उसका लड़का कार से निकला लेकिन भीड़ देखकर चौराहे पर जा पहुंचा तो देखा उसकी मां ...

क्या आप जानते हैं मां की वास्तविकता??

Image
 मां तो आखिर मां होती है! जिसका फल न मिले कभी, वो बीज सदा ऐसे बोती है !! मां तो आखिर मां होती है ! चाह नहीं सुख की है जिसको दुख से जिसका नाता! महां भयानक पीड़ा सहकर कहलाती है माता!!  खुद रोकर जो खुशियां बांटे क्या बतलाऊं क्या होती है! मां तो आखिर मां होती है!! भूखी सो जाती है लेकिन भूखा नहीं सुलाती ! वृद्धा आश्रम में भी अपना दर्द नहीं बतलाती!! तुम क्या दुख क्या है हर दुख की एक सीमा होती है! मां तो आखिर मां होती है!! मां तो आखिर मां होती है !! मातृ दिवस पर समर्पित रचना 🙏 स्व रचित 🖊️ स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 📲 व्हाट्स ऐप नम्बर 9897145867, कालिंग📲8630065119 आज मातृ दिवस पर अपनी लेखनी द्वारा मां कि वास्तविक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए आप सभी के सामने एक रचना प्रस्तुत कर रहा हूं जो कि आप ने पढ़ ली होगी साथ ही आप सभी से अनुरोध भी कर रहा हूं कि मां वास्तव में वह सच है जिसे जाने बिना आपका जीवन सार्थक नहीं हो सकता क्यों कि यदि आप अपनी जीवन दायनी मां के असीम बल...