सिद्ध पीठ मां शकुंभरी देवी पहुंची मिडिया टीम सामने आया चौकाने वाला सच,,,!

स. संपादक शिवाकांत पाठक ! उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए शक्ति पीठ शकुंभरी देवी के दर्शन के साथ साथ प्राचीन इतिहास खोजने पहुंची वी एस इन्डिया न्यूज तथा अपडेट मिडिया चैनल की टीम नदी के दुर्गम रास्ते से गुजरते हुए सहारन पुर से पश्चिम की ओर चालीस किलोमीटर पर स्थित मां शकुंभरी देवी का सिद्ध पीठ है जहां पर आदि गुरु शंकराचार्य एवम आचार्य चाणक्य ने रहकर तप किया था वी एस इन्डिया न्यूज चैनल के स. संपादक शिवाकांत पाठक ,, प्रभारी मुकेश राणा,, एवम अपडेट मिडिया के रणविजय कुमार ने वहां पर मौजूद लोगो से जानकारी जुटाई तो जो तथ्य उभर कर सामने आए वे चौकाने वाले थे चौहान वंश की कुल देवी मां शकुंभरी पूर्व में लक्ष्मण नाम के चौहान द्वारा अपना सिर काट कर मां को भेंट करने के पर वरदान का पात्र बन गया था,, जिसे मां ने वरदान दिया था कि वह राज करेगा अपडेट मिडिया परिवार रणविजय कुमार वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार की टीम ने वास्तविकता की समझा और महसूस किया कि सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु मां शकुंभरी देवी का अस्तित्व आज भी बरकरार है उनका दर्शन करने पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है ...