Posts

सिद्ध पीठ मां शकुंभरी देवी पहुंची मिडिया टीम सामने आया चौकाने वाला सच,,,!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक ! उत्तराखंड की सीमा से सटे हुए शक्ति पीठ शकुंभरी देवी के दर्शन के साथ साथ प्राचीन इतिहास खोजने पहुंची वी एस इन्डिया न्यूज तथा अपडेट मिडिया चैनल की टीम नदी के दुर्गम रास्ते से गुजरते हुए सहारन पुर से पश्चिम की ओर चालीस किलोमीटर पर स्थित मां शकुंभरी देवी का सिद्ध पीठ है जहां पर आदि गुरु शंकराचार्य एवम आचार्य चाणक्य ने रहकर तप किया था वी एस इन्डिया न्यूज चैनल के स. संपादक शिवाकांत पाठक ,, प्रभारी मुकेश राणा,, एवम अपडेट मिडिया के रणविजय कुमार ने वहां पर मौजूद लोगो से जानकारी जुटाई तो जो तथ्य उभर कर सामने आए वे चौकाने वाले थे चौहान वंश की कुल देवी मां शकुंभरी पूर्व में लक्ष्मण नाम के चौहान द्वारा अपना सिर काट कर मां को भेंट करने के पर वरदान का पात्र बन गया था,, जिसे मां ने वरदान दिया था कि वह राज करेगा अपडेट मिडिया परिवार रणविजय कुमार  वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार की टीम ने वास्तविकता की समझा और महसूस किया कि सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु मां शकुंभरी देवी का अस्तित्व आज भी बरकरार है उनका दर्शन करने पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है ...

झूठा आरोप लगाकर प्रशासन को किया जा रहा गुमराह! मोनू वर्मा!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,,,एक भेंट के दौरान मोनू वर्मा  नवोदय नगर हरिद्वार ने बताया कि पूर्व में प्रॉपर्टी ऑफिस में काम करने वाले साधुराम द्वारा अपने मकान बेचने को लेकर चौदह चौदह लाख रूपए के दो चैक मुझसे लिए थे साथ ही जो मकान साधुराम बेचने की बात कर रहा था वह मकान लोन पर था जिस वजह से मेरे द्वारा कहा गया फिर बैंक से एनओसी लाकर दे तब हम रजिस्ट्री कराएंगे  तब तक के लिए दो चेक मेरे द्वारा दिए गए थे अचानक बीमार होने कारण मैं बाहर चला गया एवं ऑपरेशन हुआ साथ मेरा फोन स्विच ऑफ था तभी साधु राम ने इस बात का फायदा उठा कर चेक बैंक से बाउंस करा लिए साथ ही मुझ पर पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए मारपीट का झूठा मुकदमा लिखवा कर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश साधु राम द्वारा की जा रही है  जबकि साधुराम जिस घर में मारपीट दिखा रहा है उस घर में रहने वाला पुलिस को बता रहा है कि मेरे घर में कोई वारदात नहीं हुई सच्चाई यही है कि साधु राम लड़कों द्वारा मेरे घर में आकर मारपीट की गई इसका मुकदमा मैंने 8 मार्च को सीट को थाने में दर्ज करा दिया था इसके साथ ही उपरोक्त साधु रामद्...

यथो नाम: तथो गुण: जैसा नाम वैसा काम किया राजीव शर्मा ने! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर नगर निकाय के चुनाव उपरांत विजयी हुए राजीव शर्मा ने सर्व प्रथम दीपक नौटियाल समाज सेवी को अपना चेयर मैन प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मानित किया,, क्यों ? यह एक राम और हनुमान की मित्रता का उदाहरण है,,,दीपक नौटियाल एक हारे हुए प्रत्यासी थे लेकिन व्यक्ति की सही पहचान करने की क्षमता हर एक व्यक्ति में नहीं होती। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को सब कुछ ज्ञात हैकि कौन सत्य का दामन थाम कर उनके साथ है और कौन दिखावा कर रहा है ,, राजीव का अर्थ कमल होता है तभी तो भगवान श्री राम को राजीव लोचन कहा गया ,, भगवान  प्रभु राम शिव के अनन्य उपाशक हैं एक बार पूजा के समय उनके पास दस पुष्प थे जबकि वे ग्यारह पुष्प भगवान शिव को अर्पित करते थे ,, पूजा पूर्ण कैसे हो,, प्रभु राम सोचने लगे तभी उन्हें याद आया कि उन्हें कमल नयन भी कहते हैं और उन्होंने अपने तीर सेअपनी एक आंख निकाल कर भगवान शिव को समर्पित कर दी,, भगवान शिव तुरंत प्रकट हो गए और उन्होंने प्रभु राम की वन्दना की ,, दीपक नौटियाल से जब कोई कहता है कि यह सड़क बनवाने के लिए आपका आभार प...

इस भरी दुनियां में कोई भी हमारा न हुआ,, गैर तो गैर थे अपनों का,,,,,! दीपक नौटियाल समाज सेवी हरिद्वार!

Image
  ( सच तो कड़ुआ होता ही है,, लोग अपने दुख से नहीं दूसरों के सुख से दुखी हैं ) ( किसी भी कार्य क्षेत्र में आखिर उनके अपने ही क्यों नहीं करते उनका सहयोग ?) इस गाने में वास्तव में एक दर्द एक टीस सी महसूश नजर आ रही है ,, क्यों कि यहां पर बात मानवता की है मानवीय संवेदनाओं के मूल्यांकन की है,, भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा बढ़ गया था कोरोना काल में जब अपने परिजन अपनों की डेड बॉडी छूने से कतरा रहे थे,, उस समय सिर्फ मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले दीपक नौटियाल कभी भोजन तो कभी दवाओं की व्यवस्था करते देखे जा रहे थे ,, साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति ने किसी भी तरह की समस्या को लेकर फोन किया तो सिर्फ रिसीव ही नहीं बल्कि तत्काल स्वयं ही उसके लिए समाधान बनने वाले दीपक नौटियाल का ही जिक्र कर रहा हूं,, जिसे जनता ने अंतर्मन से चाहा स्वीकार किया लेकिन कुछ अपनों के द्वारा उन्हें पराजय का शिकार होना पड़ा था,, बात पूर्व में हुए नगर निकाय की है,, कितनी उम्मीदों के साथ वार्ड नंबर तेरह से श्री नौटियाल ने अपनी ईमानदारी,, सच्चाई, एवम अपनों के अपनत्व का इम्तिहान लेने के लिए...

हरिद्वार पुलिस का ऐतिहासिक कदम,, आम जन मानस के हृदय पटल पर बनाया स्थान! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! ( फैले तो कायनात की हर शय पे छा गए,, सिमटे तो इस तरह कि वो दिल में समा गए ) ( एस एस पी अजय सिंह अपराध जगत के लिए बने हनुमान तो हरिद्वार पुलिस बन गई वानर सेना,, बस फिर तो धरम नगरी को पाप मुक्त होने से कौन बचा सकता है ) ( नशामुक्त  प्रदेश के लिए जनता का सहयोग मांगते हुए आयोजित की गई  चौपाल ) बहुत ही कम लोग वर्तमान समय पर अपनी जिम्मेदारियों, उत्तरदायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम तत्परता के साथ निभाने में कामयाब होते हैं,, लेकिन आई पी एस,, अजय सिंह को धरम नगरी हरिद्वार की कमान सौंपने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अंतर्मन की सभी कल्पनाओं को साकार रूप देने हेतु अपने फर्ज को अंजाम देते हुए आज एसएस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने जो भी कीर्तिमान स्थापित किए वे ऐतिहासिकता के तौर पर जनपद वासियों के लिए अविस्मरणीय साबित हुए,,,, एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा जनता के और करीब जाकर समाज में घुल रहे जहर के प्रति आमजन को जागरुक कर माननीय मुख्यमंत्री के ,,ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के लिए जनपद पुलिस को दिए ग...

हनुमान चालीसा का वास्तविक प्रभाव आप नही जानते!

Image
 स. संपादक शिवाकांत पाठक! (संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ) घोर संकट में गो स्वामी तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा की रचना की है! जो कि पूरी तरह सत्य है इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि हनुमान जी भयानक संकट को भी टालने की शक्ति रखते हैं,, संकट के समय वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हमें हनुमान चलीसा करने की सलाह दी जाती है,ऐसा माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न हो जाने वाले जीवंत देवता हैं। जीवन की हर समस्या का समाधान हनुमान चालीसा द्वारा किया जा सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा,वीर हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल और शक्तिशाली स्तुति है। उन्होंने हनुमान जी की स्तुति में कई रचनाएं रची जिनमें हनुमान बाहुक,हनुमानाष्टक और हनुमान चालीसा प्रमुख हैं। हनुमान चालीसा की रचना के पीछे एक बहुत ही  रोचक कहानी है आइए जानते हैं। जब यह बात बादशाह अकबर को पता लगी तो उसने अपने महल में तुलसीदास को बुलाया और भरी सभा में उनकी परीक्षा लेने के लिए उनसे कोई चमत्कार करने को कहा। ये सब सुन कर...

भारत जोड़ो पद यात्रा में आप भी शामिल रहे! राजवीर चौहान!

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक ! -सम्मानित साथियों जैसा कि आप सभी को जानकारी है कि हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो पद यात्रा के उपरांत पूरे देश में द्वितीय चरण मे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का अभियान 26 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 26 मार्च 2023 तक प्रस्तावित है उसी कड़ी में दिनांक 11 मार्च 2023 को प्रातः 10:30 बजे आर्य नगर चौक पर एकत्रित होकर ज्वालापुर रेलवे फाटक, रेल चौकी, कटहरा  बाजार होते हुए  ज्वालापुर थाने से कस्साबान, पंजाबी धर्मशाला दुर्गा चौक पर समापन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड माननीय हरीश रावत जी, यात्रा प्रभारी उत्तराखंड श्री अजय कुमार लालू जी एवम् पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड श्री नव प्रभात जी उपस्थित रहेंगे। जिसमें आप सभी साथियों की उपस्थित प्रार्थनीय है इसलिए आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आमजन, मजदूर ,किसान ,लघु व्यापारी विरोधी सरकार का विरोध कर आमजन के हित में आवाज उठाई जा सके।                              ...