Posts

सावधान,,,केरल में खतरनाक निपाह वायरस ने दी दस्तक कोरोना की शुरुआत भी केरल से हुई थी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! राज्य में इस ख़तरनाक वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चार संदिग्ध मरीज़ों पर नज़र रखी जा रही है. इनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. मौजूदा हालात के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम केरल पहुंची है. ग्राउंड लेवल पर बीमारी का सामना कैसे करना है, केंद्रीय टीम इसे लेकर केरल सरकार को सुझाव देगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि गाइडलाइन तय की गई हैं क्योंकि इसकी कोई विशेष दवा नहीं है. जो संदिग्ध मौतें थीं उनकी पुष्टि हो गई. क्या है निपाह वायरस? निपाह वायरस चमगादड़ की लार से फैलता है. इंसानों में ये संक्रमण चमगादड़ का खाया फल खाने से फैलता है. इंसान से इंसान में भी इसका संक्रमण होता है. संक्रमित सदस्य से परिवार के दूसरे सदस्यों में फैल सकता है. निपाह वायरस के लक्षण निपाह वायरस के लक्षण दो से तीन दिन में दिखने लगते हैं. इसके शुरुआती लक्षणों में बुख़ार और सरदर्द शामिल है. समाचारों हेतु सम्पर्क करें 📞9897145867

नगर पालिका परिषद द्वारा नवोदय नगर में सफाई अभियान! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! शिवालिक नगर पालिका द्वारा लगातार वार्ड 13 अंतर्गत पीठ ग्राउंड वाली 90 फ़ीट रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। नवोदय चौक समीप कूड़े के ढेर को उठाया गया। इस छेत्र को चुना पावडर और कीटनाशक छिड़क कर असंक्रमित किया गया क्योंकि हफ्ते में 2 दिन यंहा पीठ लगती है और पूरा नवोदय नगर खरीदारी करने आता है। डेंगू के प्रकोप से बचने के लिये आज भी कीटनाशक का छिड़काव रुके हुए पानी में पूरे शिवालिक गंगा विहार और टिहरी विस्थापित कॉलोनी में  करवाया गया। दीपक नौटियाल चैयरमैन प्रतिनिधि ने  इस अवसर पर छेत्र वासियों को सावधानी बरतने और साफ पानी को कंही खड़ा न होने देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कूलर, गमले, बर्तन इत्यादि में पानी 1-2 दिन से ज्यादा न रखे क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। लगातार सफाई अभियान चलाने के लिये नवोदयनगर वासियों की ओर से चैयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष का दिल से धन्यवाद प्रकट किया। समाचारों हेतु सम्पर्क करें 📞📞9897145867

बच्चो का,आर्थिक,मानसिक उत्पीड़न बंद कर दें तो अच्छा होगा ! देवेन्द्र प्रजापति (राज्य मंडल प्रमुख शिव सेना) हरिद्वार!

Image
  ( अपनी हद में रह कर कार्य करें प्राइवेट शिक्षण संस्थान) एक भेंट के दौरान शिव सेना के राज्य मंडल प्रमुख  श्री देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि आजाद होने के बाद भारत देश में आजादी का लाभ प्राप्त करते हुए तमाम एन जी ओ यानी समाज सेवी संस्थाओं का उदय हुआ जिनका उद्देश्य वास्तव में समाज सेवा की आड़ में अपना उल्लू सीधा करना था,, जिसमें कि, बेसहारा, गरीबों की सहायता करना, गरीब, अनाथ बच्चो की शिक्षा में सहयोग करना, राष्ट्र एवम समाज हित में कार्य करना यह सब एन जी ओ के वायलाज में शामिल होता है,, इसके बाद किसी गरीब को दो किले देकर दस लोग फोटो खिंचवा कर सोसल मीडिया पर डालते हैं ,, मिडिया के जरिए एक पौधे को पांच लोग लेकर फोटो खिंचवाते हैं और वह होता है वृक्षारोपण कार्यक्रम,, वास्तविकता से यह ढोंग वर्षों से अनवरत रूप से जारी है जिसमें तमाम एन जी ओ सरकार से भी तमाम काम लेकर मौज मस्ती कर रहे हैं,, अब बात करते हैं असली समाज सेवा की,, तो गौर करें आज भी समाज में मध्यम वर्ग बेहद तनाव पूर्ण जीवन जी रहा है प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा को व्यापार का दर्जा देकर जिस कदर अमीर और गरीब के बीच शिक्षा को लेकर एक ...

तेज तर्रार एस एस पी अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटो में मर्डर केस का किया खुलासा! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! हरिद्वार पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का कुछ घंटे में खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस घटना को आज सोमवार सुबह छह बजे तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। सोमवार प्रातः 6 बजे के करीब करन निवासी कनखल की हाथीपुल कोतवाली एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सिटी आदि अधिकारियो ने घटनास्थल पहुंच विभिन्न टीम को अनावरण के लिए लगाया था उक्त हत्या का मुख्य अभियुक्त हर्षित को वेपन के साथ टीम ने किया गिरफ्तार मृतक पर भी दस मुकदमे दर्ज होना पाया गया. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है विस्तृत खबर कुछ देर में। समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था हो या वाह्य दोनो सराहना के काबिल हैं या नहीं,,,? स.संपादक शिवाकांत पाठक !

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक  भारतीय संविधान में देश को सुरक्षित रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीमा पर सैनिक मतलब आर्मी या फिर यूं कहें कि भारतीय सेना , जल, थल, वायु मार्गों पर तैनात की गई हैं साथ ही आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में प्रत्येक राज्य में पुलिस विभाग द्वारा जारी सुरक्षा व्यवस्था आम जन मानस को पुरी तरह से सुरक्षा प्रदान करती है,, आज भारत का प्रत्येक व्यक्ति घरों में चैन की नींद इन्ही दोनो सुरक्षा कवचों की दम पर सोता है,, दोनो विभागों को अनुशासन बनाए रखने हेतु योग्य अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं,, उन अधिकारियों की कार्यशैली , कर्तव्य निष्ठा के अनुसार उनका प्रमोशन समय पर किया जाना भी व्यवस्था का एक हिस्सा है ,, प्रमोशन की प्रक्रिया सरकार द्वारा अच्छे कार्य करने की प्रशंसा को दर्शाती है ,, अब थोड़ा गौर करें भारतीय संविधान में भारत देश की जनता को , स्वास्थ्य, न्याय, शिक्षा के अलावा रोजगार , एवम आम जनता की तमाम समस्यायों की पूर्ति हेतु तमाम योजनाएं एवम विकाश कार्यों को संपादित किया जाता है,, लेकिन आप यदि शिक्षा विभाग में जाकर कहें कि हमारे मकान के सामने हमारे पड़ोसी द्वारा बेहद ...

हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैद्य शराब भट्टियों को किया गया नष्ट! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में  हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्षेत्र में कई भट्टियों को नष्ट किया।      आज रविवार दिनाँक 10/09/23 को क्षेत्र -1 हरिद्वार द्वारा कच्ची व अवैध शराब के समूल विनिष्टिकरण के उद्देश्य से अहमद पुर के पास नाले में चढ़ी भट्टी में लगभग 2200 किलो ग्राम lलहन व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी हैं। अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं॥ अभियान में हरिद्वार रुड़की लक्सर की संयुक्त टीम में  आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत , इन्सपेक्टर मनोहर पटियाल एस आई सोबन सिंह,सिपाही अंकित सुरेंद्र अमित,कमलेश नेगी आदि शामिल रहे! अभियान इसी क्रम में आगे भी जारी रहेगा! समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

राजस्व वसूली एवम राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्वों के निर्वाहन में खरे उतरे प्रभा शंकर मिश्रा! हरिद्वार (आबकारी विभाग)

Image
  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! ! हरिद्वार जिले के नये आबकारी अधिकारी चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गये हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा शराब माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई है. बर्ष 2022 में 10 सितंबर को हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे थे आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. अपको बताते चलें कि डिप्टी कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्रा पूर्व में वर्ष 2012 में ज़िला आबकारी अधिकारी के पद पर हरिद्वार में रह चुके हैं और तावड़ तोड़ छापेमारी का कुसल नेतृत्व करने में इन्हे महारत हासिल है,, इनका नाम सुनते ही अवैद्य शराब कारोबारियों में दहशत पैदा हो जाती है,,, राजस्व वसूली हो या फिर गैर कानूनी शराब पर छापेमारी का मामला,, प्रभा शंकर मिश्रा कामयाबियों की बुलंदियों को छू रहे हैं,,,! निष्पक्ष समाचारों हेतु एक बार सम्पर्क अवश्य करें एक सच समाज एवम राष्ट्र...