नगर पालिका परिषद द्वारा नवोदय नगर में सफाई अभियान! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
शिवालिक नगर पालिका द्वारा लगातार वार्ड 13 अंतर्गत पीठ ग्राउंड वाली 90 फ़ीट रोड पर सफाई अभियान चलाया गया। नवोदय चौक समीप कूड़े के ढेर को उठाया गया। इस छेत्र को चुना पावडर और कीटनाशक छिड़क कर असंक्रमित किया गया क्योंकि हफ्ते में 2 दिन यंहा पीठ लगती है और पूरा नवोदय नगर खरीदारी करने आता है। डेंगू के प्रकोप से बचने के लिये आज भी कीटनाशक का छिड़काव रुके हुए पानी में पूरे शिवालिक गंगा विहार और टिहरी विस्थापित कॉलोनी में करवाया गया। दीपक नौटियाल चैयरमैन प्रतिनिधि ने इस अवसर पर छेत्र वासियों को सावधानी बरतने और साफ पानी को कंही खड़ा न होने देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कूलर, गमले, बर्तन इत्यादि में पानी 1-2 दिन से ज्यादा न रखे क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। लगातार सफाई अभियान चलाने के लिये नवोदयनगर वासियों की ओर से चैयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष का दिल से धन्यवाद प्रकट किया।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें 📞📞9897145867
Comments
Post a Comment