हरिद्वार ग्रीन में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश महोत्सव! हरिद्वार!
स.संपादक शिवाकांत पाठक!
विशाल कश्यप की रिर्पोट,,,कालौनी वासियों के विशेष प्रयास से हरिद्वार ग्रीन में गणेश महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ सुबह शाम आरती का प्रोग्राम लोगों ने श्रद्धा के साथ रखा! नन्हे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया,, रात्रि में जगराता कार्यक्रम में श्रेष्ठ गायकों द्वारा संचालित किया गया! कान्हा सो जा जरा गीत को एक बेटी ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया,,, अंतिम दिन विदाई समारोह में गणेश भगवान के साथ होली कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी ने हर्षोल्लास पूर्वक अबीर गुलाल से होली खेली! एवम नम आंखों से गणेश जी के विदा किया!
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 📞9897145867
Comments
Post a Comment