आबकारी आयुक्त के निर्देशों के अनुसार तावड़तोड़ छापेमारी ! हरिद्वार!

 


( कच्ची शराब माफियाओं में मची खलबली ही राजस्व बढ़ोत्तरी का प्रमाण)


स.संपादक शिवाकांत पाठक!



आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार  के लक्सर  के रामपुर राइघटीडेर, हरिद्वार के ग्रामीण दीनारपुर ,मेंअवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गईआबकारी निरीक्षक रुड़की टीम द्वारा मंगलौर लाइब्रेरी के बीच में नहर की पटरी के नजदीक सूचना पर दविश दी गई इसके दौरान एक भट्टी पकड़ी गई जिसमें लगभग 400 लीटर लहन तथा 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई

कार्यवाही में लहन नष्ट किया , भट्टी तोड़ी तोड़ी गई।  तीन अभियोग दर्ज ॥ लक्सर ग्रामीण हरिद्वार ,रुड़की में सघन अभियान  चलाया गया।आबकारी इंस्पेक्टर  श्री मनोहर पटियाल लक्सर मे , श्री संजय रावत हरिद्वार में, रुड़की में श्री शुजात हसन,100ली कच्ची,3700 किलो ग्राम लहन नष्ट की गई! आबकारी विभाग की टीमें गोरिल्ला युद्ध की तरह अचानक छापेमारी में महारत हासिल कर चुकी है,, हरिद्वार जनपद में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है!


समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!