क्राइम जगत रूपी अंधकार के लिए देदीप्यमान सूर्य साबित हुई हरिद्वार पुलिस ! हरिद्वार!
स.संपादक शिवाकांत पाठक!
( पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंग पर फिर चढ़ाई हरिद्वार पुलिस ने नकेल लूट के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्त दबोचे )
( बैरियर क्लोज कर चेकिंग अभियान चलाना सफल रहा, टीम एफर्ट से मिली सफलता के मायने अलग होते हैं :! एसएसपी हरिद्वार )
दिनांक 08.09.2023 की शाम शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी श्रीमती इंदु देवी द्वारा थाना श्यामपुर पर तहरीर दी गई कि वह अपने भतीजे अमन के साथ मोटरसाइकिल से बैठकर हरिद्वार से बिजनौर जा रही थी तो चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बाइक से बिल्कुल सटाकर ओवरटेक किया। इस दौरान बोलोरो की आगे की सीट पर बैठे लड़के ने महिला की गले से सोने की चैन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए।
शिकायत पर मुकदमा लिखते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के आदेश पर बॉर्डर बैरियर बंद करते हुए पूरे जिले में उक्त संदिग्ध वाहन की तलाश शुरु की गई। लगातार भागने की कोशिश में जुटे अभियुक्तों को पुलिस टीम ने कनखल क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बोलोरो पिकअप और महिला से लूटी चेन सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।
लुटेरे अभियुक्त सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी और पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए कार व सामान पर्स ,घड़ी आदि सब लूट लिए थे उस प्रकरण में भी अभियुक्त सलमान जेल गया और कोतवाली नगर हरिद्वार से वर्ष 2015 में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत है ।
अभियुक्त उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में आरोपी हैं। सघनता से पूछताछ की जा रही है। जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम एस ओ श्यामपुर विनोद थपलियाल , एस आई अंशुल अग्रवाल , एस आई समीप पांडे , कांस्टेबल अनिल रावत,सिद्धार्थ , खुशपाल, रमेश
सी आई यू टीम में निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी) एस आई पवन डिमरी,कांस्टेबल वसीम शामिल रहे!
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,,9897145867
Comments
Post a Comment