बाढ़ के काऱण गन्ना फसल को भारी नुकसान पहुंचा है किसानो को मिले मुआवजा! मोनू वर्मा कांग्रेस,, (लक्सर हरिद्वार )
संपादक शिवाकांत पाठक!
लक्सर में जल भराव संकट से फसल नष्ट्टकांग्रेस के युवा पीढ़ी के जुझारू नेता मोनू वर्मा ने एक भेंट के दौरान बताया कि इस बर्ष अधिक से अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानो की फसलों का बेहद नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई मुआवजा के रुप में होना अति आवश्यक है,,इसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर के लिब्बरेड़ी व इकबालपुर क्षेत्र और हरियाणा के यमुना नगर औऱ अंबाला सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. इन सब इलाकों में 50 से 60 प्रतिशत गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है और बची हुई फसल में लाल सड़न रोग की आशंका अधिक रहती है. इसमें मुख्य रूप से देर से बोए गए गन्ने को बाढ़ और बारिश के कारण अधिक नुकसान हुआ है. इस तरह के नुकसान को देखते हुए सरकार को किसानों हेतु उचित मुआवाजा का प्रबंध करना चाहिए!
भारतीय गन्ना अनुसंधान सस्थान, लखनऊ के पूर्व चीफ साइंटिस्ट रहें डॉ एस. एन सिंह ने लिब्बरहेडी चीनी मिल परिक्षेत्र के किसानों का बुरा हाल था उन्होंने कहा कि देऱ से बोए गए गन्ने में बाढ़ और बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है.श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए गन्ने की बुवाई निचले इलाके में शरद कालीन गन्ने या फरवरी में ही बंसतकालीन गन्ने की बुवाई करने का प्रयास करें ताकि विशेष रूप से निचले इलाकों में इसकी देर से बुआई के कारण बाढ़ और बाऱिश के नुकसान से बचा जा सके !
मोनू वर्मा ने कहा कि लक्सर हरिद्वार क्षेत्र की जनता स्वयं को अकेला महसूस ना करे हम हर दुख में तन मन धन से जनता के साथ हैं और रहेंगे, हमारे ऑफिस के दरवाजे चौबीस घंटे जनता के लिए सदैव खुलेरहते हैं और खुले रहेंगे कोई भी किसी भी समय अपनी समस्या आकर या फोन के माध्यम से बता सकता, समाधान हेतु हम सदैब तत्पर रहेगें!
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment