नवोदय नगर हरिद्वार ग्रीन में आप्रेशन मगरमच्छ सफल! हरिद्वार!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




नवोदय  नगर कीजनता के दिलों में राज करने वाले चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार ग्रीन्स में पाया गया मगरमच्छ वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है। वन विभाग टीम, रात की ड्यूटी वाले गार्ड्स, रात वाली ड्यूटी वाले प्लंबर और अन्य सभी के प्रयास – मगर स्पॉटिंग, ट्रैकिंग बड़े एरिया में, टाइम से सुबह 4.30 बजे एमसी को सूचना, एमसी का तत्पर वहा पहुंच कर वन विभाग से सुबह से ही संपर्क साधने का पूर्ण प्रयास, मगरमच्छ का एक ही स्थान पर रोके रखना, सबके एकसाथ प्रयास से ये कार्य सफ्तापूर्वक पूर्ण हुआ। सबका आभार व्यक्त करते हैं। बिलकुल भी भयभीत न हों। जैसे ही वन जीवों की समस्या सामने प्रतीत हो उस पर सूचित करे तुरंत एक्शन लिया जाएगा।


स.संपादक शिवाकांत पाठक,,समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!