आउट रीच हैल्थ कैंप का आयोजन रायल इन्टरनेशनल स्कूल में संपन्न!रोशनाबाद , हरिद्वार!


 


संपादक शिवाकांत पाठक!


शाहिद अहमद जिला क्राइम ब्यूरो !


 आज दिनांक 02/009/2023 को निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड सरकार  डॉ जे एल फिरमाल जी  एवम जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार  आउट रीच हैल्थ कैंप का आयोजन रायल इन्टरनेशनल स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार में रा० हो० चि० रोशनाबाद हरिद्वार  के  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ०पी० नोटियाल  डा० आंचल चौहान के द्वारा किया गया I जिसमें  208 छात्र एवं छात्राओं का उपचार कर फार्मासिस्ट पुष्कर सिंह बर्त्वाल द्वारा निशुल्क दवाइयां वितरित कि गयी तथा  डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के उपाय  विस्तार से बताए गए I इस शिविर में  योग अनुदेशक मनोज चौहान व नीतू पाल द्वारा 47 छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को योगाभ्यास एवं योग की जानकारी दी गई।। शिविर में श्री सत्येन्द्र कुमार जी का भरपूर सहयोग रहा।शिविर में कुल  255 लाभार्थियों ने लाभ उठाया!




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!