आखिरी सांस तक अपने हक की लड़ाई लड़ेगा पत्रकारों योग कल्याण समिति संगठन ! बब्लू चक्रवर्ती (उत्तरप्रदेश)
(पत्रकार के हमलावर पर शीघ्र हो कार्यवाही)
स.संपादक शिवाकांत पाठक!
बरेली में महिला पत्रकार संगीता सिहं के परिवार को एक सिपाही व सिपाही परिवार द्वारा तरह तरह से प्रताड़ित करने एवं पीलीभीत के पत्रकार एवं पूर्व सैनिक मु.अहमद जी पर दर्ज कराए गये फर्जी मुकदमे को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सहायता समूह के तत्वाधान में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को बबलू चक्रबर्ती के नेतृत्व में बरेली कूच करेगा जो श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जॉन बरेली को समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंप पीड़ित पत्रकारों को न्याय और दोषियों को दंडित करने की माँग करेगासभी पत्रकार बंधु दिन एवम समय याद रखें दिन रविवार, समय 1 बजे, स्थान श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय बरेली जॉन बरेली कार्यालय बरेली !
Comments
Post a Comment