कौन करेगा बदहाल सड़कों की समस्या का समाधान ,,? मोनू वर्मा (युवा नेता कांग्रेस पार्टी)
संपादक शिवाकांत पाठक!
एक भेंट के दौरान मोनू वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में सड़कों की बदहाली इस समय पर आम जनता के लिए बेहद परेशानी का सबब बनी हुई है,, ये सड़के हरिद्वार, लक्सर, नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश के श्यामपुर फाटक कलियर , नवोदय नगर हरिद्वार में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं साथ ही विकास कार्यों की पोल खोल रही हैं,, जिन सड़कों का दुखड़ा कोई भी सुनने वाला नहीं है!
दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स आधी अधूरी तैयारीयों के बीच शुरू होगा। कलियर की ओर आने वाली सड़के बदहाल हैं। अस्थाई पार्किंग की भी अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई हैं। पुलिस के सामने पार्किंग व्यवस्था चुनौतीपूर्ण है।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की मुख्य रस्मों में देश के विभिन्न राज्यों अलग अलग देशों से पाकिस्तान समेत कई अन्य मुल्कों के जायरीन का भी कलियर पहुंचना तय है। उर्स के लिए अभी तक की गई व्यवस्था नाकाफी साबित ही रही हैं। दरगाह क्षेत्र की सड़क जगह जगह से टूटी पड़ी हैं। सालाना उर्स शुरू हो चुका हैं। मुख्य रस्में में भी शुरू कर दी गई हैं।
Comments
Post a Comment