राजस्व वसूली एवम राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्वों के निर्वाहन में खरे उतरे प्रभा शंकर मिश्रा! हरिद्वार (आबकारी विभाग)
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! !
हरिद्वार जिले के नये आबकारी अधिकारी चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गये हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा शराब माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई है.
बर्ष 2022 में 10 सितंबर को हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे थे आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. अपको बताते चलें कि डिप्टी कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्रा पूर्व में वर्ष 2012 में ज़िला आबकारी अधिकारी के पद पर हरिद्वार में रह चुके हैं और तावड़ तोड़ छापेमारी का कुसल नेतृत्व करने में इन्हे महारत हासिल है,, इनका नाम सुनते ही अवैद्य शराब कारोबारियों में दहशत पैदा हो जाती है,,, राजस्व वसूली हो या फिर गैर कानूनी शराब पर छापेमारी का मामला,, प्रभा शंकर मिश्रा कामयाबियों की बुलंदियों को छू रहे हैं,,,!
निष्पक्ष समाचारों हेतु एक बार सम्पर्क अवश्य करें एक सच समाज एवम राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर सकता है 🙏🙏🙏🙏🙏 📞 9897145867
Comments
Post a Comment