पत्रकार योग कल्याण समिति द्वारा एस ओ सिडकुल को किया गया सम्मानित! सिडकुल हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज!
धरम नगरी हरिद्वार में कावड़ यात्रा हो या फिर अमावस्या स्नान या फिर पूर्णिमा स्नान धार्मिक आस्था के चलते ये सभी पर्व जिला प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती साबित होते हैं क्यों कि इन पर्वों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना लोहे के चने चबाने वाली बात यथार्थ होती है,, इसे यूं कहें कि यह हरिद्वार प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा साबित होती है,, इन चुनौती के क्षणों में दूरदर्शिता,, कर्तव्यनिष्ठा,, एवम अपने सीनियर आधिकारी के आदेशों का पुरी तत्परता के साथ अनुपालन सुनिश्चित करना ही जीत साबित करती है,, एक सफ़ल पत्रकार उन सूक्ष्म विंदुओ पर ध्यान केंद्रित कर लेखनी का इस्तेमाल करते हैं जिन पर लोगों की नजर नहीं जा पाती,, हरिद्वार ज़िला प्रशासन द्वारा सकुशल कावड़ यात्रा संपन्न कराने में पुलिस विभाग के विशेष योगदान को भुलाया नहीं जा सकता,, इसी बात को लेकर पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव शिवाकांत पाठक, ( स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इण्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार), शाहिद अली, गुलफाम अली ब्यूरो हरिद्वार दि ग्राम टुडे समाचार पत्र,, सुनील कौशिक समाज सेवी (भाजपा) द्वारा नरेश राठौड़ थानाध्यक्ष सिडकुल हरिद्वार को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर प्रशस्त पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया,, समाज सेवी सुनील कौशिक ने एक वार्ता के दौरान नवोदय नगर पीठ में लगने वाले जाम की समस्या से भी थानाध्यक्ष को अवगत कराया,, जिसे गम्भीरता पूर्वक लेते हुए उन्होने समाधान का आश्वासन दिया !
आपको बताते चलें कि नरेश राठौड़ द्वारा सिडकुल थानाध्यक्ष का पद भार ग्रहण करने के पश्चात अपराधों में चमत्कारिक कमी आई है ,, श्री राठौड़ ने कहा कि क्षैत्र में शान्ति कायम रखना हमारी प्राथमिकता होगी!
समाचारों एवम विज्ञापनों,, के साथ साथ, लेख कविता गीत आदि के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment