मां को मां गंगा में विलीन होते अपलक निहारते रहे विनय शंकर पांडेय!हरिद्वार !

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक!






श्री विनय शंकर पाण्डेय सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल की माताजी श्रीमती अमरावती देवी पांडेय की अस्थियां शुक्रवार को वीआईपी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा गंगा में प्रवाहित की गई। अस्थियों को प्रवाहित करते समय उनकी आंखे नम हो गईं,, जब उन्होने अपनी जन्मदात्री मां को मां गंगा में विलीन होते देखा,,


श्री विनय शंकर पांडेय पूर्व में हरिद्वार के जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रह चुके हैं अपने निर्विवादित कार्यकाल के चलते उन्हें मुख्य मंत्री उत्तराखंड सचिव के साथ साथ आयुक्त गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है,, 




उल्लेखनीय है कि श्री विनय शंकर पाण्डेय की माताजी श्रीमती अमरावती देवी पांडेय का 89 वर्ष की उम्र में प्रयागराज में विगत 10 सितंबर,2023 को देहांत हो गया था। 

सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल शुक्रवार को प्रयागराज से हरिद्वार पहुँचे, जहाँ उन्होंने वीआईपी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ अपनी माता श्रीमती अमरावती देवी पांडेय की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। 

 अस्थियां प्रवाहित करते समय उनके साथ उनकी पत्नी अपर जिला जज सहारनपुर श्रीमती अपर्णा पांडे और पुत्र श्री अविरल शंकर पांडे, पुत्री सुश्री विदुषी पांडे भी मौजूद थे। 

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, नवनियुक्त एसएसपी श्री प्रमेन्द्र डोभाल, वीसी एचआरडीए श्री अंशुल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं आला अधिकारी मौजूद रहे। 

श्रीमती अमरावती देवी पांडेय का अस्थि विसर्जन विधि-विधान के साथ तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन ने कराया।

सिर्फ समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!