काबिले तारीफ़ कदम,,नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का कड़ा एवम शख्त रुख! हरिद्वार!
( धरम नगरी की सुरक्षा सचमुच सराहनीय है,, अवश्य ही शीघ्र वर्षों से हरिद्वार के चप्पे चप्पे में शराब पहुंचाने वाले तस्कर तक भी पहुंचेगी एस एस पी हरिद्वार की टीम,,,,:: हरिद्वार की जनता)
( हरिद्वार पुलिस के अभेद्य चक्रव्यूह में एक-एक कर, फना हो रहे हैं और होंगे,,नशे के बड़े सौदागर )
( जब पूरी टीम एक इकाई के रूप में काम करती है तो उसके अच्छे रिजल्ट सामने आते हैं, हमारी और भी टीमें काम कर रही हैं जल्दी ही बड़े नशे की सौदागर जेल जाएंगे :: आई पी एस अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार )
(( निः संदेह एस एस पी अजय सिंह जैसा सेनानायक और हरिद्वार पुलिस जवानों जैसी सेना सोने पर सुहागे का काम कर रही है ,, मुख्य मंत्री उत्तराखंड का सपना हुआ साकार,, अपराध जगत में मची खलबली है जीता जागता उदाहरण,,)
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 एवं एसएसपी हरिद्वार के स्पष्ट दिशा निर्देश के अनुक्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस एवं ए0डी0टी0एफ0 के संयुक्त प्रयास से आज कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर के पास पल्टूराम चौक से नशा तस्करी में लिप्त मदन पुत्र सुखबीर सिंह नि0 हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून को दबोचा गया। जिसके कब्जे से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
इस संदर्भ में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 392/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में श्री स्वपनिल मुयाल, क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर , उप निरीक्षक महिपाल सैनी, कोतवाली रानीपुर,, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार, हेड कांस्टेबल पंकज देवली, कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल प्रेम सिंह, कोतवाली रानीपर,गम्भीर, कोतवाली रानीपुर,महेशान्द जोशी, कोतवाली रानीपुर, हेड कांस्टेबल कुश कुमार, एडीटीएफ टीम ,देशराज, एडीटीएफ टीम, कांस्टेबल प्रमोद बिष्ट, एडीटीएफ टीम के जवान शामिल रहे!
Comments
Post a Comment