अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आभियान में जिला हरिद्वार शिखर पर! हरिद्वार!
संपादक शिवकांत पाठक!
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र दो रुड़की एवं मंडलीय प्रवर्तन अधिकारी के निर्देश पर द्वारा संयुक्त रूप से छोटी लाम ग्रंथ में अचानक दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 400 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा जंगल में ही जमीन के अंदर दबी हुई लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ! सर्किल एक हरिद्वार द्वारा दबिश में सहदेवपुर के पास जंगल में लगभग 2000 किलो ग्राम लहन नष्ट किया व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई,,लक्सर के रैघती में दबिश देकर
लहन और कच्ची शराब बरामद की गई यह अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध आभियान काफी समय से चलाया जा रहा है,, ताकि जहरीली शराब से किसी भी व्यक्ति की मौत न हो सके,, साथ ही आपको बता दें कि सरकारी मदिरा की दुकान में बिकने वाली शराब पर आबकारी नीति के अनुसार पूर्ण जिम्मेदारी होती है लेकिन कच्ची शराब पीकर तमाम लोग पूर्व में अपनी जान गवां चुके हैं ,, इसे ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैद्य कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध आभियान चला कर इस कारोबार पर लगाम लगाने हेतु जनपदीय स्तर पर निर्देष दिए गए,, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा एवम प्रवर्तन अधिकारी का विशेष रुप से योगदान जनता को महसूस हो रहा है,, क्यो कि यह ध्रुव सत्य है कि अवैद्य कच्ची शराब जिसमे कोई भी डिग्री निर्धारित नहीं है वह जनता के हानिकारक सिद्ध होती है ,,, साथ ही आप को याद दिला दें कि आज भी हमारे भारत देश में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने वाले अधिकारियों की कमी नहीं है,, जो कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम रहते हैं,, आज आबकारी विभाग पूरी तरह से राष्ट्र एवम हित में कार्य कर रहा है,, जिसकी सराहना वास्तविक रूप से बुद्धिमान लोग कर रहे,,!
सिर्फ समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment