क्या वास्तव में आप इसे रामराज्य मानते हैं ,,? स्वामी दामोदराचार्य (एकम सनातन भारत दल )
एकम सनातन भारत दल के संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी दामोदराचार्य ने संतो पर होने वाले प्राण घातक हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि उत्तरकाशी जनपद के ग्राम गोरशाली पट्टी थाना मनेरी में भारत के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को वेद अध्यन कराने वाले संत पर जान लेवा हमला होने पर एफ आई आर दर्ज न होना इसके बाद सचिवालय जाकर जब मैने न्याय की पहल की तब एफ आई आर दर्ज होना साथ ही धारा 307 विशेष अपराध होने के बावजूद चार अभियुक्तों में अभी तक एक का ही पकड़े जाने का अर्थ यदि हिंदुत्व वादिता है तो फिर हिंदुत्व विरोधी की परिभाषा क्या है,,? स्वामी दामोदराचार्य ने कहा कि हिन्दू धर्म की स्थापना, प्रचार, एवम रक्षा में संतो की अहम भूमिका को नकारा नहीं जा सकता , लेकिन आज संतो पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने में लोगों के अंदर व्याप्त भय ही वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह सबित हो रहा है ,, सनातन धर्म की नींव सिर्फ संत हैं यादि उन्ही पर हमला करने वाले लोग बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखें तो आप कैसे राम राज्य साबित कर सकते हैं,, श्री आचार्य ने कहा कि ,, दैहिक दैविक भौतिक तापा राम राज काहू नहि व्यापा,, यह राम राज्य का उदाहरण हमारी राम चरित मानस में मिलता है,, अब आप अपने विवेक से सोचे कि वर्तमान समय पर क्या दैहिक,, शरीर में उत्पन्न होने वाली तमाम बीमारियां,, दैविक,, दैवीय अपदायें,, भौतिक सांसारिक जीवन के लिए अनिवार्य धन का पर्याप्त मात्रा में न होना आदि सभी विषयों पर आप चिंतन करें ,, फिर बाद में आगे विचार कर कदम बढ़ाएं,, ताकि सनातन धर्म विलुप्त होने से बच सकें,, उन्होने कहा कि एकम सनातन भारत दल पूर्ण रूप से हिंदुत्व का शंखनाद करता है,, दिखावा नहीं,, श्री आचार्य ने कहा कि दबंग किस्म के अपराधियो द्वारा जानलेवा हमला किए जाने पर,थानाध्यक्ष मनेरी जिला उत्तरकाशी के प्रार्थी,स्वामी शंकरानंद सरस्वती गुरु स्वामी शिवस्वरूपानंद सरस्वती,ग्राम गोरशाली पट्टी टकनौर,जिला उत्तरकाशी द्वारा एक शिकायती पत्र दिनांक 07/08/2023 को देते हुए हवाला दिया कि दिवाकर नौटियाल पुत्र श्री गिरधारी प्रसाद नौटियाल, पवना देवी पत्नी श्री दिवाकर नौटियाल ,, दुर्गेश नौटियाल पुत्र दिवाकर नौटियाल, सुदेश नौटियाल पुत्र दिवाकर नौटियाल
सभी एक ही परिवार के सदस्य ग्राम गोरशाली पट्टी टकनौर तहसील भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी के निवासी हैं ,जबकि प्रार्थी एक साधु सन्यासी है जो कि ग्राम गोरशाली में बच्चों को वेद शिक्षा विद्यालय संचालित करता है। उपरोक्त सभी मुलजिम दिनांक 31 / जुलाई / 2023 समय तकरीबन 05 बजकर 45 मिनट शाम को प्रार्थी के आश्रम के बाहर एक ही परिवार के 04 सदस्य द्वारा प्रार्थी को जान से मारने हेतु पत्थर व डण्डो से हमला किया गया साथ ही गाली गलौच के साथ मारपीट के वक्त प्रार्थी को आश्रम से मारते-मारते रास्ते पर बेहोशी की स्थिती में छोड़ने के पश्चात वहां से भाग गये। तत्पश्चात 108 द्वारा पुलिस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी ने प्रार्थी की गम्भीर स्थिती को देखते हुये उत्तरकाशी जिला अस्पताल में रेफर किया गया उसके बाद उत्तरकाशी जिला अस्पताल ने भी प्रार्थी को देहरादून दून अस्पताल में रेफर किया गया।जबकि प्रार्थी इतने समय तक बेहोशी की स्थिती मे रहा। मुलजिमी द्वारा पूर्व मे भी इस तरह का हमला किया गयाथ। जिसकी सूचना पूर्व में भी शासन प्रशासन को दी गई थी मुलजिम लोग उन्मत प्रवृति के दबंग लोग हैं जो आश्रम पर जाते जाते वक्त गॉली गलीच व पत्थर फेंकने का कार्य करते रहते है।
देखिए विडियो किस तरह से धर्म की रक्षा एवम प्रचार करने वाले संत को पीटा जा रहा है
स्वामी जी महाराज ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि मुलजिमों के खिलाफ हत्या की साजिश को देखते हुये कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुये मुलजिमों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए! लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं होने पर काफी प्रयास करना बेहद सोचनीय पहलू है,,
उन्होने कहा कि शेष मुल्जिम यदि शीघ्र ही गिरफ्तार न किए गए तो संत समाज सिस्टम में परिवर्तन के लिए अपनी अध्यात्म, एवम योग शक्ती से संतो की सुरक्षा हेतु वैदिक मार्ग का अनुसरण करते हुए समाधान हेतु मजबूर होगी,, इतना कह कर स्वामी जी मौन हो गए!
Comments
Post a Comment