आबकारी विभाग द्वारा तावड़तोड़ छापेमारी कर किया गया नया कीर्तिमान स्थापित! हरिद्वार!
( कच्ची शराब माफियाओं में मची खलबली ही राजस्व बढ़ोत्तरी का प्रमाण)
संपादक शिवाकांत पाठक!
मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की के निर्देष पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के कुशल नेतृत्व में
पूर्व में हरिद्वार के लक्सर के रामपुर राइघटीडेर, हरिद्वार के ग्रामीण दीनारपुर ,मेंअवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गईआबकारी निरीक्षक रुड़की टीम द्वारा मंगलौर लाइब्रेरी के बीच में नहर की पटरी के नजदीक सूचना पर दविश दी गई इसके दौरान एक भट्टी पकड़ी गई जिसमें लगभग 400 लीटर लहन तथा 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई थी! इसी क्रम में आबकारी विभाग हरिद्वार द्वारा सहदेव पुर के पास जंगलों में अचानक छापेमारी की गई जिसमे कि मौके पर मिली 800 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया साथ ही 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नया कीर्तिमान स्थापित किया,, टीम में आबकारी निरीक्षक संजय रावत S आई सोबन सिंह, सिपाही कमलेश नेगी, सुरेंद्र आदि शामिल रहे!
हरिद्वार जनपद में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है!
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,, जो सच के करीब हों,,,9897145867
Comments
Post a Comment