आज वर्तमान का वह सच जिसे पढ़कर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी,!



संपादक शिवाकांत पाठक!



गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है ऊंच निवास नीचि करतूती, देखि न सकहिं पराई विभूती अर्थात नीच मानसिकता के लोग किसी भी कीमत पर किसी दूसरे व्यक्ति के वैभव या खुशहाली को झेल नहीं पाते। इन्हें किसी की खुशी देख पेट में मरोड़ पैदा होने लगती है और अपनी नाक कटाकर भी दूसरे का शगुन जरूर बिगाड़ देते हैं। लेकिन स्वामी तुलसी दास जी महराज उनकी भी वंदना रामायण में करते हैं,, क्यों कि वे तो अपने प्रारब्ध के अनुसार ऐसा करने के लिए विवश हैं,, और हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होय मैं जाना,, सभी में ईश्वर स्वयं विराजमान है,, लेकिन ऐसे लोग जो जिनका अपना कोई भी दुख उनको दुखी नहीं करता,, क्यों कि उनकी नजर दूसरों पर रहती है,, उस व्यक्ति के पास पैसा कैसे कहां से आया,, वह व्यक्ति उन्नति क्यों करता जा रहा है, इसके पीछे क्या रहस्य है,,? वे इसकी खोज में अपना सब कुछ त्याग कर लग जाते हैं,, अपनी रोजी रोटी की भी चिंता नहीं करते,, झूठ, कपट,, छल छिद्र उनके स्वभाव में समाहित हो जाता है,, धीमे धीमे वे घोर संकट में घिर जाते हैं ,, उनका अपना कोई भी नहीं होता,, सब लोग ऐसे व्यक्ति से धीमे धीमे किनारा कर लेते हैं,, झूठ में शेखी बघारना उनका स्वभाव बन जाता है,, लेकिन वे किसी के समझाने पर समझाने वाले को ही बेवकूफ ठहरा देते हैं,, ऐसे पुरुषों का अंत महा भयानक होता है,, जैसे कि रावण,, बाली,, मेघनाथ,, आदि तमाम उदाहरण इतिहास में मिलते हैं,, लेकिन को लॉग अपने एवम सभी के बारे में अच्छा सोचते हैं उनको आगे बढ़ने विकास करने से कोई नहीं रोक सकता,,


तुलसीदास जी ने कलयुग का वर्णन कुछ इस प्रकार किया है- रामचरितमानस के पाँचवे काण्ड उत्तर काण्ड मेँ तुलसीदास जी ने कलयुग का वर्णन कुछ इस प्रकार किया है-   सो कलिकाल कठिन उरगारी।पाप परायन सब नरनारी। कलियुग का समय बहुतकठिन है।इसमें सब स्त्री पुरुष पाप में लिप्त रहते हैं। कलिमल ग्रसे धर्म सब लुप्त भये सदग्रंथ दंभिन्ह निज मति कल्पि करि प्रगट किए बहु पंथ। कलियुग के पापों ने सभी धर्मों को ग्रस लिया है। धर्म ग्रथों का लोप हो गया है। घमंडियों ने अपनी अपनी बुद्धि में कल्पित रूप से अनेकों पंथ बना लिये हैं। भए लोग सब मोहबस लेाभ ग्रसे सुभ कर्म सुनु हरिजान ग्यान निधि कहउॅ कछुक कलिधर्म। सब लोग मोहमाया के अधीन रहते हैं।


सामाचार, लेख, कविता, गजल हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!