दूसरी बार फिरसे बिटिया किंजल पाण्डेय ने चमत्कार कर दिखाया ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
श्रीमती सोनी पाण्डेय एंव श्रीमान रमेश पाण्डेय जी की सुपुत्री किंजल ने अपने नृत्य का जलवा बरकरार रखा और ऋषिकुल मैदान मे गणेशोत्सव पर नृत्य से मंच जगमगा उठा तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। बिटिया के तीन नृत्य प्रस्तुत किये गये ग्रुप नृत्य मे.सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया । आकर्षक नृत्य को देख लोग आश्चर्य चकित रह गए, नन्ही सी बच्ची ने शमा बांध दिया,,बहुत बहुत शुभकामनाए किंजल बिटिया को साथ ही ढेरो आशीर्वाद यह सितारा इस तरह चमकता रहे और हम सभी को गर्वानतित करे। किंजल और उसके साथ अन्य मृत करने वाली बच्चियों को सम्मानित किया गया!
समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📞 9897145867
Comments
Post a Comment