गणेश महोत्सव में प्रतिभा शाली बच्चों को मोनू वर्मा ने किया सम्मानित! हरिद्वार!
पादक शिवाकांत पाठक!
प्रति वर्षों की तरह इस बर्ष भी गणेश एनक्लेव नवोदय नगर हरिद्वार में अयोजित गणेश महोत्सव में तमाम बच्चों ने डांस एवम गीत प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया ,, बच्चों की प्रतिभा को देख कर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली ,, बच्चो की अदभुत कला कौशल पर खुस होकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता मोनू वर्मा ने सभी बच्चों को ट्रॉफी एवम अन्य आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवम उनके द्वारा किए गए अदभुत कला कौशल की सराहना करते हुए कहा है बच्चों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि उनकी कलाओं में उभार आए !
Comments
Post a Comment