गोरिल्ला युद्ध स्तर पर अवैध शराब कारोबारियों पर मुसीबत साबित हो रहा है आबकारी विभाग! हरिद्वार!




( घने जंगलों में बिना भनक लगे अवैध शराब कारोबारियों पर टूट पड़ती हैं आबकारी विभाग की टीमें)


संपादक शिवाकांत पाठक!




 आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रभा शंकर मिश्रा जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है आबकारी विभाग की टीमें पूर्व नियोजित स्कीम के तहत् औचक छापेमारी कर अवैद्य शराब कारोबारियों के लिए महा भयानक मुसीबत साबित हो रहे हैं! हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्क्षेत्रों में कई भट्टियों को नष्ट किया साथ ही भारी मात्रा में लहन नष्ट कर कार्यवाही का शिलशिला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।     

विगत दिनांक 14 सितम्बर को क्षेत्र दो रुड़की टीम ’द्वारा कच्ची व अवैध शराब के समूल विनिष्टिकरण के लिय पास नाले नाथूखेड़ी में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो  के इंस्पेक्टर श्री शुजात हसन द्वारा मय स्टाफ रूडकी   की टीम द्वारा नाथूखेडी मे लगभग 80 लीटर कच्ची शराब और 70 किलो ग्राम लहन नष्ट किया और एक अभियोग दर्ज और दूसरा अभियोग  क्षेत्र दो रूडकी   की टीम द्वारा नाथूखेडी मे लगभग 80 लीटर कच्ची शराब और 70 kg लहन नष्ट किया और एक अभियोग दर्ज कीजा रही हैं॥

अभियान में हरिद्वार रुड़की लक्सर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की गई॥

अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत , इन्सपेक्टर मनोहर पटियाल si सोबन सिंह,सिपाही अंकित सुरेंद्र अमित,कमलेश नेगी द्वारा लक्सर में संयुक्त रूप सेरंजीतपुर नदी के किनारे जंगलों में 1500 किलो ग्राम लहन नष्ट किया

लक्सर हरिद्वार संयुक्त टीम  की तावड़ तोड़ करवाई

 डेरा कलाल में डेम के किनारे 2000 किलो ग्राम लहन नष्ट किया 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई!

  लक्सर के इंस्पेक्टर श्री मनोहर पटियाल , सिपाही अंकित और अन्य स्टाफ शामिल रहा!


केवल निष्पक्ष समाचारों के लिए ही संपर्क करें,, सम्पर्क सूत्र,,9897145867 दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत समाचार पत्र सदैव आपकी सेवा में समर्पित,,




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!