द ऑक्स फोर्ड स्कूल के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर दिखाया अदभुत कला कौशल! नवोदय नगर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा वातावरण )
विद्या विवादाय धनं मदाय शक्तिः परेषां परिपीडनाय।
खलस्य साधोर्विपरीतमेतज्ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय॥
अर्थात,,दुर्जन और सत्पुरुष का व्यवहार विपरीत रहता है। जब कि दुर्जन की विद्या विवादार्थ, धन गर्वार्थ और शक्ति परपीडन के लिये होती है; सत्पुरुष की विद्या, धन और शक्ति क्रमश: अन्य लोगों के ज्ञान के लिये, जरुरतमंद लोगों के आर्थिक मदद के लिये तथा निर्बलों के रक्षण के लिये होती है।
बस यही दूरगामी सोच के अनुसार अरविंद चौहान ने नवोदय नगर में अपनी बहुमूल्य रिक्त जमीन पर राष्ट्र प्रेम का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए , भारत का भविष्य कहलाने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु एक स्कूल का निर्माण किया,, उनका उधेश्य स्कूल के पीछे व्यापार करने का नहीं था,, प्रमाण स्वरूप वे उस बेस कीमती जमीन से करोड़ो रुपए का लाभ ले सकते थे,, लेकिन उन्होंने अपने जीवन का संकल्प सुनिश्चित कर,, अंधकार से प्रकाश की ओर जानें वाले पथ चुन कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया जिसकी कल्पना के बारे में लिखने हेतु शब्द कम पड़ जायेंगे,,
आज दिनांक 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों ने हैरत अंगेज कलाओं का प्रदर्शन कर यह प्रमाण प्रस्तुत कर दिया कि वास्तव स्कूल सिर्फ शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कारों की एक अनोखी पाठशाला है,,
आज ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल नवोदयनगर में शिक्षक दिवस को केक काट कर ओर बच्चों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम, ओर देश की उपलब्धियों से ओतप्रोत झांकी निकाल कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकमल सिंह जी ( राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता) रहे। विशिष्ट अतिथियों में चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, ओबीसी मंडल अध्य्क्ष पवन सैनी, बलवन्त रावत, मुकेश रावत, सुनील कौशिक आदि समाज सेवी शामिल रहे। ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के चेयरमैन अरविंद चौहान जी ने बच्चों को बताया कि देश की महान विभूति प्रथम उपराष्ट्रपति एवम द्वितीय राष्ट्रपति श्री सर्वोपली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और बच्चों को अपने जीवन में उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। स्कूल के महाप्रबंधक डॉ दीक्षांत चौहान जी ने भी गुरुजनों के कहे पर चल कर और परिश्रम से ही सफलता हासिल करने की सलाह दी। अंत मे स्कूल के निदेशक बी एस रौतेला जी ने शिक्षकों, बच्चों और अथितियों का धन्यवाद किया और कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों में जो संस्कार के बीज बोए जाते है वो आने वाले समय में देश की दिशा और भविष्य निर्धारित करते है। इस अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने भव्य और सफल कार्यक्रम के लिए ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के चैयरमैन और उनके स्टाफ को बधाई दी।
सत्यता पर आधारित समाचारों हेतु सम्पर्क अवश्य करें,,9897145867 वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड,, हमारे सामाचार पत्र,, पोर्टल एवम चेनल में आपका स्वागत है,,,,
Comments
Post a Comment