श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ चमत्कार राम मन्दिर का इलाका बना वृंदावन ! नवोदय नगर हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक !



बड़े हर्ष का विषय कि कल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वृंदावन कुंज गली नंबर 1 में एक बोर्ड लगाकर वृंदावन कुंज का नामकरण किया गया क्यों कि अचानक रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के बाद मन में प्रेरणा हुई कि श्री कृष्ण भगवान कह रहे हैं कि अब मेरा निवास नवोदय नगर में रहेगा सच तो यही है कि मन उठने वाली हर प्रेरणा का श्रोत ईश्वर होता है । जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री दीपक नौटियाल जी (चेयरमैन प्रतिनिधि) और श्री पवन सैनी जी (भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ) रहे। डॉक्टर श्री एस के राय श्री एस पी जुयाल श्री कैलाश नाथ श्री  अमित चौधरी योगेंद्र चौधरी श्री अनुपम दीक्षित श्री अनुज शर्मा श्री हरीश वर्मा  श्री शिव मोहन पाल श्री संजीव झा श्री अंकुल चौहान  महेश चंद्र गैरोला श्याम सुंदर शर्मा अजीत सिंह संजय सारस्वत अशोक दुआ सौरभ दहिया महेश चंद्रा सुशील चंद्रा अनिल तिवारी संतोष ओझा रणजीत सिंह धीरज पांडे रमेश कुमार अजीत सिंह राकेश कुमार संदीप नेगी , महावीर रावत,सचिन जी एवम अन्य विशिष्ट लोगो की उपस्थिति में मंत्रोचारण और संखनाद और फल मिस्ठान बांट कर विधिवद नामांकरण किया गया।  नवोदय नगर के अंतर्गत मुंजाल स्कूल के सामने से राम मंदिर के पास पंडित जी डेयरी (गली नंबर 1 से 10 तक) को अब वृंदावन कुंज के नाम से जाना जाएगा  किसी भी सूचनार्थ पत्राचार्य अथवा कोरियर आदि  अब इसी पते से लिखा जाएगा।

समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!