एस एस पी हरिद्वार की सूझ बूझ से पकड़ा गया प्रेमिका का हत्यारा। हरिद्वार।

स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( नाबालिग लड़की से जुड़ा गंभीर प्रकृति का मामला होने के चलते एसएसपी ने बनाई थीं अलग-अलग पुलिस टीमें प्रेम प्रसंग के चलते घरवालों से दूर प्रेमी संग भाग जाने की चाहत बनी जानलेवा ) ( प्रकरण नाबालिग़ बच्ची की हत्या से जुडा होने के चलते बेहद गंभीर था, टीम ने बेकसूर को बचाते हुए हत्यारे को जेल भेजा, पूरी टीम को बधाई - एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ) वैसे तो तमाम ऐसे प्रकरण सामने आते हैं कि जब प्रेमिका खुद का जीवन बिना सोचे समझे किसी अनजान व्यक्ति के हवाले कर देती हैं ,, वे यह भी भूल जाती हैं कि जिस घर की दहलीज पर वे घुटनों के बल चली जहां उनका लालन पालन हुआ जिन मां बाप ने उन्हें सैकड़ो दुख झेल कर भी पाल पोस कर बड़ा किया ,, पंरतु क्षणिक आवेश में आकर वे स्वार्थी प्रेम के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देती हैं,, उन अबोध किसोरियों को नहीं मालूम कि उनके साथ होने वाली किसी भी घटना पर उनकी मां उनके पिता पर क्या गुजरती होगी,, खून के आंसू रोती हैं वे माताएं जिन्होंने नन्ही सी जान के पालन पोषण में स्वयम को तमाम कठिनाइयों के हवाले कर दिया होता है,, मेरे लिखने क...