Posts

एस एस पी हरिद्वार की सूझ बूझ से पकड़ा गया प्रेमिका का हत्यारा। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( नाबालिग लड़की से जुड़ा गंभीर प्रकृति का मामला होने के चलते एसएसपी ने बनाई थीं अलग-अलग पुलिस टीमें प्रेम प्रसंग के चलते घरवालों से दूर प्रेमी संग भाग जाने की चाहत बनी जानलेवा ) ( प्रकरण नाबालिग़ बच्ची की हत्या से जुडा होने के चलते बेहद गंभीर था, टीम ने बेकसूर को बचाते हुए हत्यारे को जेल भेजा, पूरी टीम को बधाई - एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ) वैसे तो तमाम ऐसे प्रकरण सामने आते हैं कि जब प्रेमिका खुद का जीवन बिना सोचे समझे किसी अनजान व्यक्ति के हवाले कर देती हैं ,, वे यह भी भूल जाती हैं कि जिस घर की दहलीज पर वे घुटनों के बल चली जहां उनका लालन पालन हुआ जिन मां बाप ने उन्हें सैकड़ो दुख झेल कर भी पाल पोस कर बड़ा किया ,, पंरतु क्षणिक आवेश में आकर वे स्वार्थी प्रेम के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देती हैं,, उन अबोध किसोरियों को नहीं मालूम कि उनके साथ होने वाली किसी भी घटना पर उनकी मां उनके पिता पर क्या गुजरती होगी,, खून के आंसू रोती हैं वे माताएं जिन्होंने नन्ही सी जान के पालन पोषण में स्वयम को तमाम कठिनाइयों के हवाले कर दिया होता है,, मेरे लिखने क...

राज्य प्रमुख शिव सेना के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर आयोजित। हरिद्वार।

Image
  प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव सेना संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 15 .2 .2024 में शिवसेना इकाई हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश प्रमुख आदरणीय श्री देवेंद्र प्रजापति जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सत्यवीर राठौर प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव व जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश प्रमुख श्री देवेंद्र प्रजापति जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ज्वालापुर हरिद्वार तहसील के निकट कुम्हार महार धर्मशाला में जन्म दिवस के उपलक्ष में ब्लड डोनेशन का एक कैंप लगाया गया जिसमें काफी संख्या में शिव सैनिकों ने ब्लड डोनेट के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी शिव सैनिको   व पदाधिकारीयो ने ब्लड डोनेट किया व प्रदेश प्रमुख को जन्म दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और प्रमुख जी की लंबी उम्र की कामना की कार्यक्रम में अचानक से आए प्रदेश प्रमुख जी पर सभी शिव सैनिकों ने फूल बरसाकर अभिनंदन किया और गले लगा कर बधाई दी वहीं दूसरी और प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान ने सिंह द्वार पर ब्रह्मलीन बालासाहेब गंगा घाट पर दीप पर ज्वलित कर मां गंगा से अपने प्रमुख की लंबी उम्र की कामना की...

आखिर प्रशासन क्यों नतमस्तक हो गया अवैध खनन के सामने,,,? देवेंदे प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड राज्य प्रमुख शिव सेना देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड में खास कर हरिद्वार में जिस तरह से बेखौफ अंदाज में खनन किया जा रहा साथ ही जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी ध्रत राष्ट्र की भूमिका निभाते नजर आ रहा इससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार के जि़म्मेदार कहीं न कहीं बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं,, उन्होने कहा कि जब किसी भी अवैध कार्य को मिडिया द्वारा समाज सेवी लोग उठाते हैं तो जिला प्रशासन की मूक दर्शक प्रतिक्रिया सरकार के अनुशासन की पोल खोलती है जो कि एक चिंता का विषय है,, साथ ही अवैधानिक कार्यों से निजी स्वार्थ सिद्ध जनता में अविश्वास की भावना को जन्म देती है,, अवैध खनन वह चाहे स्टेट नदी में हो या फिर रॉ नदी अन्नेकी हो अवैध तो अवैध है,, जिसमे इंट्री के नाम पर की जाने वाली वसूली जनता में गलत संदेश दे रही है,, और यदि यह सही नहीं है तो फिर खनन पर आज तक शिकंजा कसने में सम्बन्धित विभाग घुटने क्यो टेक रहा है,,, जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा अवैद्य खनन पर शख्त कार्यवाही करने पर उनका रातों रात स्थानान्तरण तम...

सामने हंसता है तन्हाइयों में रोता है,,।

Image
  सामने हंसता है तन्हाइयों में रोता है,,। वो कोइ और नहीं  सिर्फ़ पिता होता है,,।। अपनें बच्चों के लिए जिंदगी गवांता है,,। वाकिया हर लबों पे मां का बयां होता है,,।। सामने हंसता है तन्हाइयों में रोता है,,। वो कोइ और नहीं  सिर्फ़ पिता होता है,,।। पिता हर घर में बच्चों की शान होता है। नहीं होता है तो सारा जहान रोता है,,।। नहीं मिलता जिसे सुकून जिंदगी में कभी,,। कुछ ना पूछो पिता ऐसी थकान होता है,,।। पुष्प के बीज अपनें घर में सदा बोता है,,,, वो कोइ और नहीं  सिर्फ़ पिता होता है,,।। पिता के लिए समर्पित रचना स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड  संपर्क सूत्र,,📞9897145867

बड़ा खुलासा,,सी आई डी धारावाहिक बना जीवन संगनी की हत्या का कारण। जनपद हरिद्वार उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( तमाम सनसनी खेज रहस्यों को बेनकाब करने में अहम भूमिका निभाने वाले किसी सिंघम से कम नहीं हैं आई पी एस प्रमेंद्र डोबाल ) ( अगर अपराधी अपनी साजिश में सफल हो जाता तो मृतका को न्याय नहीं मिल पाता पुलिस टीम ने मेहनत से काम कर बढ़िया खुलासा किया है, पूरी टीम बधाई की पात्र है - एसएसपी हरिद्वार" ) परिवार के बड़े बूढ़ों का कहना तो आपको याद होगा की सत्य कभी भी छुपता नही है एक दिन सामने आता ही है,, और सत्य क्या है,,? सत्य ईश्वर का ही रुप होता है,, सत्य को कितना भी छुपाने का प्रयास किया जाए लेकिन उसे एक दिन तो सभी के सामने आना ही होता है,, सत्य की खोज करना सहज नहीं होता क्यों कि झूठ के आवरण को तोड़ कर सत्य को खोज निकालना बेहद बुद्धि कौशल संपन्न धीर गंभीर पुरुषों के अकथनीय प्रयासों से ही संभव होता है,, जैसा कि आई पी एस प्रमेंद्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने कर दिखाया,, क्यों कि सत्य की खोज में प्रयास करने वाले व्यक्तियों के साथ अदृश्य रहस्यमई शक्तियां मौजूद रहतीं हैं,, वे शक्तियां अखिल ब्रम्हांड के नायक परम पिता परमेश्वर की कृपा का अनोखा चमत्कार होती है...

बढ़ते हुए भ्रष्टाचार और अपराध में दोषी है समाज का धूमिल आइना।

Image
  ( पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ,,,, पर्दा जो उठ गया तो,,,,) *स. संपादक शिवाकांत पाठक*। जिन्हे दो वक्त की रोटी नशीब नहीं थी सर्दी से बचने हेतु मकान या कपड़े नहीं थे फिर राष्ट्र हित में अंग्रेजो के खिलाफ बगावत का बिगुल फूकने का काम करने वाले उन सभी क्रांतिकारी पत्रकारों को हम सर्व प्रथम कोटि कोटि नमन करते हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी भारतीय जनता के मन में क्रांति का बीज बोया सच को सामने रखकर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे,, वास्तव में  समाज का आईना कहलाने वाली पत्रकारिता भी आज बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार में दोषी है इस बात को नकारा नहीं जा सकता,, क्यों कि पत्रकारिता पहले जीविका चलाने का साधन नहीं थी अपितु राष्ट्र एवम समाज के प्रति एक बलिदान और समर्पण का नाम था पत्रकारिता ,, लेकिन अब सोशल मीडिया या अन्य कारणो से पत्रकारिता की छवि समाज के सामने धूमिल हो चुकी है,, सत्य के पुजारी अब कम दिखते हैं,, या यूं मान लिया जाए कि उनका अब आभाव जनता को भी महसूस होने लगा है,, जनता की वास्त्विक स्थिति के बारे में सोचने की क्षमता ना रखने वाले भी खुद को पत्रकार कहलाने में पीछे न...

रिश्वत लेना और देना दोनो अपराध हैं तो फिर लेने वाले ही दोषी क्यों,,???

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिश्वत लेने और देने दोनों को ही अपराध की श्रेणी में लाने वाले 'भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2018'  को लोकसभा में भी पास हो गया था.  'भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 1988' के कई प्रावधानों में संशोधन के लिए 19 अगस्त 2013 को राज्यसभा में यह विधेयक पेश किया गया था. तब राज्यसभा से इस विधेयक को छानबीन संबंधी संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया था. फिर स्थायी समिति की रिपोर्ट मिलने पर इसे राज्यसभा की प्रवर समिति को सौंप दिया गयथा. इसके बाद प्रवर समिति ने 12 अगस्त 2016 को इस पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी । इस संबंध में अवैध खनन माफियायो का कहना है कि तमाम लोगों को रिश्वत देने की विडिओ हमारे पास है तो क्यों,,, क्यों दे रहे थे वे रिश्वत कौन सा जन या राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे थे वे, तमाम सवालों के जवाब न्यायालय को देना मुश्किल होगा,, लेकिन गलत कार्य में लिप्त लोग कुछ भी कह सकते हैं, वो तो यहां तक कह रहे हैं कि साहब ने कहा है कि जो भी खिलाफ समाचार निकाले उसे ढंग से पिटाई कर के फिर लाओ लेकिन कौन कह रहा है और क्यों,, यह भी तो सवाल है,, क्यो कि अपना उल्लू ...