आखिर प्रशासन क्यों नतमस्तक हो गया अवैध खनन के सामने,,,? देवेंदे प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तराखंड राज्य प्रमुख शिव सेना देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड में खास कर हरिद्वार में जिस तरह से बेखौफ अंदाज में खनन किया जा रहा साथ ही जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी ध्रत राष्ट्र की भूमिका निभाते नजर आ रहा इससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार के जि़म्मेदार कहीं न कहीं बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं,,
उन्होने कहा कि जब किसी भी अवैध कार्य को मिडिया द्वारा समाज सेवी लोग उठाते हैं तो जिला प्रशासन की मूक दर्शक प्रतिक्रिया सरकार के अनुशासन की पोल खोलती है जो कि एक चिंता का विषय है,, साथ ही अवैधानिक कार्यों से निजी स्वार्थ सिद्ध जनता में अविश्वास की भावना को जन्म देती है,,
अवैध खनन वह चाहे स्टेट नदी में हो या फिर रॉ नदी अन्नेकी हो अवैध तो अवैध है,, जिसमे इंट्री के नाम पर की जाने वाली वसूली जनता में गलत संदेश दे रही है,, और यदि यह सही नहीं है तो फिर खनन पर आज तक शिकंजा कसने में सम्बन्धित विभाग घुटने क्यो टेक रहा है,,,
जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा अवैद्य खनन पर शख्त कार्यवाही करने पर उनका रातों रात स्थानान्तरण तमाम सवालों को जन्म देता है,, साथ ही उनकी जगह पर आए काजिम खान जी ने अपने कार्यकाल में कितने अवैध खनन माफियायों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की है यह बात किसी से छिपी नहीं है,,
श्री प्रजापति ने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर हरिद्वार की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराते हुए उनके संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा,, ताकि इस संबंध में सही निर्णय लिया जा सके,,,
जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने कहा कि इस अवैध राजस्व चोरी को रोकने हेतु शीघ्र ही रणनीति बनाई जा रही है,, प्रशासन नहीं जागा तो शिव सैनिक राष्ट्र हित में यह कार्य स्वयं करेंगे,,
क्यों कि यह सब सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है जो कि वर्तमान सरकार के खिलाफ गलत संदेश वाहक साबित होता है,,,
Comments
Post a Comment