अपराध जगत की लगी लंका एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की जबरदस्त मुहिम से अपराधियों में हाहाकार।थाना भगवानपुर हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


(आदर्श नेतृत्व में आदर्श समाज के हित साध रही हरिद्वार पुलिस, मुनाफाखोरों का चल रहा बुरा वक्त)


( नकली दवाईयां बनाकर मुनाफा कमाने वालो की चल-अचल सम्पत्ति आयी हरिद्वार पुलिस के रडार पर )


( काली कमाई के दम पर खड़ी इमारतें और लग्जरी गाड़ियों दांव पर, ठोस पैरोकारी पर जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी )


( चिन्हित प्लॉट, मकान, फैक्ट्री व लग्ज़री गाडियां की कीमत करीब ₹ 04 करोड़ 45 लाख )


 (नकली दवा के बड़े सौदागर विशाल व पंकज की प्रॉपर्टी की गई फ्रीज, हर मुनाफे का होगा अब पूरा हिसाब )








( अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है, नकली दवाईयों से जुड़े गिरोह पर लगाम लगाने के लिए एसओ झबरेड़ा की भागदौड़ विशेष रूप से प्रशंसनीय है- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल )


अवैध कार्यों पर लगाम लगाने एवं इन धंधों की काली कमाई से जोड़ी गई सम्पत्ति को जब्त कर ईमानदारी से अपनी आजीविका चला रहे नागरिकों को सकारात्मक संदेश देने के लिए I.P.S. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बतौर एसएसपी हरिद्वार पदभार संभालते ही मातहत को स्पष्ट रुप से दिशा-निर्देशित किया गया था। इस दौरान गुंडा/गैंगस्टर के तहत की जा रही कार्यवाही के साथ ही सम्पत्ति जब्तीकरण में हो रही प्रगति को भी श्री प्रमेन्द्र डोबाल लगातार स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। 


सजग नेतृत्व की स्पष्ट मंशा को ध्यान रखते हुए की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना भगवानपुर में नकली दवाएं बनाने के मामले में प्रकाश में आए सदस्यों के खिलाफ दर्ज मु०अ०सं०-1103/22 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा ठोस पैरोकारी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार से कुल 04,44,94,482/ रूपये की सम्पत्ति सीज किये जाने के आदेश पारित कराए जाने में कामयाबी हासिल की। 


नकली दवाइयां बेचकर इस गिरोह के गैंगलीडर विशाल और सदस्य पंकज द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति का मूल्यांकन 04,44,94,482/- (चार करोड़ चवालीस लाख चौरानवे हजार चार सौ बयासी रुपए) आंकी गई थी।  जहां हरिद्वार पुलिस ने लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप पहले जिलाधिकारी महोदय से आदेश प्राप्त किया तथा तदोपरांत उक्त संपत्ति को जब्त/फ्रीज किया गया। 


सीज की गई संपत्ति में गैंगलीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्टी व जमीन तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता/रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन व प्रयोग किये जा रहे वाहन शामिल हैं।   


कार्यवाही की जद में आए गैंग सदस्यों का विवरण ,,विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर)  ,पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार (सदस्य)।


समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!