आई पी एस प्रमेंद्र डोवाल के दिशा निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने लहराया सफलता का परिचम। थाना झबरेड़ा हरिद्वार।


( अपराध जगत की लंका जलाने हेतु हनुमान साबित हो रही है हरिद्वार पुलिस )


स.संपादक शिवाकांत पाठक।



( प्रमेंद्र डोबाल की सूझबूझ और दूरगामी सोच से अनसुलझी रहस्यमई तमाम गुत्थियों को सुलझाने में आज हरिद्वार पुलिस की सभी ओर हो रही है प्रशंसा नशा मुक्त अभियान हो या फिर अवैद्य शराब का कारोबार आज हो रहीं हैं तावड़ तोड़ कार्यवाहियां )। 



( मान गए एस एस पी साहब अपराध नियंत्रण में नंबर वन पर है हरिद्वार )



( एक अधिकारी की दूरगामी सोच एवम कुशल नेतृत्व सफलता की कुंजी साबित होते हैं )





( लगातार शानदार खुलासे कर पूरे प्रदेश में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस )


( कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अपनी दक्षता को लगातार साबित कर रही हरिद्वार पुलिस )


( बुजुर्ग महिला हत्याकांड का किया सफल खुलासा )


 ( प्रेम प्रसंग के चलते बहु बनी सास की कातिल, प्रेमी संग रची साजिश )


( शादी के संगीत समारोह का हिस्सा बनने के बाद देर रात बहु ने दिया था वारदात को अंजाम )


( बहु के नाजायज रिश्ते की जानकारी होना सास के लिए साबित हुआ घातक )


( विवाहेत्तर संबंधों को छुपाने के लिए की गई सनसनीखेज हत्या )


( सास को खाने में प्रेमी द्वारा दी गई नशीली दवा, बेहोशी में घोंटा गया गला )


( कातिल बहु और प्रेमी, दोनों को लिया गया पुलिस हिरासत में )


( "किसी घटना को छुपाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाना, किसी भी समाज के लिए चिंताजनक, झबरेड़ा पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में शानदार खुलासे किये हैं :: एसएसपी हरिद्वार" )


एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के एनर्जेटिक नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने कलंकित होते रिश्तों और अपने चरित्र पर पड़े दाग छुपाने के लिए किए गए दुस्साहसिक कृत्य का राजफाश कर कलयुगी बहु के कारनामें को जनता के सामने लाने की अपनी कोशिश में सफलता हासिल की है।  

 

( ये था घटनाक्रम-)


दिनांक-15.02.2024 को ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को घेर में मृत अवस्था में पाया। अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद होने के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पी0एम0 की कार्यवाही की गयी। 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ ही संदिग्ध प्रकरण की जांच में जुटी टीम की पड़ताल में सामने आया कि मृतका के बेटे-बहु के बीच काफी समय से अनबन है, साथ ही बहु के किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध भी थे। बहु-बेटे के झगड़ो से अज़ीज़ आकर मृतका घर से करीब 200-400 मीटर की दूरी पर स्थित घेर पर अकेले निवास कर रही थी।


( पोस्टमार्टम से मामले में आया नया मोड़ )


दिनांक 27.02.2024 को थाना झबरेड़ा पुलिस को अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें चिकित्सकों ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया गया। रिपोर्ट की जानकारी होने पर मृतका के पुत्र सोनू कुमार द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना झबरेड़ा पर हत्या की धारा 302 भा.द.वि. में मु0अ0सं0-73/2024 पंजीकृत किया गया।


( गहरी पड़ताल से खुली परतें-)


अब तक जुटाई गई जानकारी का पता चलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशन का जिम्मा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को सौंपते हुए मुकदमें की विवेचना कर रहे एसओ झबरेडा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का साफगोई से खुलासा करने के निर्देश दिए।


प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण के संदेहास्पद चरित्र (मृतका की बहु) से गहराई से पूछताछ की गयी तो सारा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया।


( हत्या की वजह हुई साफ-)


शादी के 05 साल होने के बाद भी मृतका की बहु विगत काफी समय से मां नही बन पा रही थी जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था लेकिन कोई भी सकारात्मक रुझान नही मिला। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय कथित बहु, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आयी। ये पहचान धीरे-धीरे प्रेम एवं अवैध सम्बन्ध में बदल गई जिसकी जानकारी मृतका को हो गयी थी। सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखा कर कथित प्रेमी से सम्बन्ध तोडने के लिए लगातार मजबूर करने पर इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए बहु ने ये खौफनाक कदम उठाया। 


हत्या के लिए कथित बहु और उसके प्रेमी (जौनी) ने योजना तैयार की जिसमें बहु ने दिनांक-14.02.2024 को जाकर चुपके से अपनी सास के घेर के दरवाजे की कुंडी तोड दी और प्रेमी जौनी द्वारा उपलब्ध करायी गई नींद की गोलियां खाने में मिलाकर सास को दे दी। दिनांक-14.047.2024 को ही परिवार में शादी का संगीत का कार्यक्रम था। रात 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म होने पर बहु अपनी सास के घेर के अंदर गयी और चुपके से (कुंडी पहले से टूटे होने के कारण) दरवाजे से अंदर आ गई और नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

 

पुलिस टीम ने हत्यारोपी बहु द्वारा अपने प्रेमी से की गई बातचीत के वैज्ञानिक/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी संकलित कर पुख्ता सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर हत्या में शामिल कथित प्रेमी को दबोचकर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व नशे की गोलियां भी बरामद की। घटना में इस्तेमाल दुपट्टा, मोबाइल आदि बरामद होने एवं अभियुक्त जौनी का नाम प्रकाश में आने पर मुकदमें में धारा 201 व 120बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।


थाना झबरेड़ा व अन्य थाना पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय में किए गए एक से बढ़कर एक शानदार खुलासों पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

 


 

पुलिस टीम में ,एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह,सीओ मंगलौर विवेक कुमार,एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक संजय पुनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर), महिला उप निरीक्षक अंशू चौधरी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह रणवीर सिंह,देवेश शामिल रहे।साथ ही सीआईयू रूड़की से निरीक्षक रवीन्द्र शाह, हेड कांस्टेबल  अशोक कुमार,कांस्टेबल राहुल नेगी शामिल रहे।



समाचारों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स नंबर 📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!