केशव नगर कॉलोनी उत्थान समिति की हुई आम सभा की बैठक। हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


 केशव नगर कालोनी उत्थान समिति की रजिस्ट्रेशन के बाद समिति के कार्यालय पर पहली आम सभा की गई। जिसमे सभी सम्मानित पदाधिकारी और सदस्ययो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सभा में समिति का विस्तार किया गया। तथा समिति में बहुत से कर्मठ और ईमानदार सदस्य गणों को उनकी कार्यशाली को देखकर उनको समिति  में पदाधिकरी नियुक्त किया गया। और समिति को कॉलोनी में सभी के सुख दुख  कॉलोनी के विकास संबंध में और भी सभी कॉलोनी वासियों के हित के लिए आगे मजबूत करने का निर्णय लिया गया। समिति महामंत्री सुधांशु का कहना है समिति हमेशा कॉलोनी के विकास के लिए सुख-दुख के लिए खड़ी रहती है कॉलोनी में संस्कृत कार्यक्रम समिति के माध्यम से किया जाता है और बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी किया जाता है संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेते हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है कई सालों से जन्माष्टमी ,नवरात्र , गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है इस मौके पर  समिति  के मुख्य संरक्षक श्री हरीश तिवारी जी, समिति के अध्यक्ष श्री नितेश सिंह जी ,समिति के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा जी ,समिति के सचिव श्री सुधांशु राय जी, समिति के कोषाध्यक्ष श्री संजय चौहान जी, आलोक चौहान जी, जोगिंदर पवार जी, पंकज पटेल जी ,शुभ लक्ष्मी बेरा जी ,पदम राजपूत जी, केशव चौहान, भगत चौहान ,भगत गोसाई, इंद्रपाल गुर्जर ,देवेंद्र शर्मा, मिठालाल, कविता ,अजय वर्मा , अजीत कुशवाहा, छट्टू प्रसाद अखिलेश कुशवाहा ,मुकुंद, दिलीप ठाकुर, दिपक राणा,गजराज, राजकुमार, हरिश्चंद्र ,हरीश, दीपक आर्य, राजेश सिंह ,किशन सोनलकि, सोनू, आरसी मिश्रा, नरेंद्र चौहान ,गोपाल आर्य, जगदंबा, परमात्मा, सुरेश,और काफी संख्या सदस्य गण मौजूद रहे।


समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!