एक पत्रकार के नाते क्या आप हमारा परिचय जानना चाहते हैं,, पढ़िए पूरी खबर। स .संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड।

 


जब पत्रकार जगत में ही कथित पत्रकार लिखने की होड़ लगी हो जो नहीं जानते कि पत्रकारिता का वास्तविक स्वरूप क्या है,, तब हमारा फर्ज बनता है कि हम आपको एवम शासन तथा हरिद्वार जिला प्रशासन को अपना परिचय दें,,


 ( यह मेरा विशेष अनुरोध है कि जब तक आप खुद पूरी तरह से सत्य के पथ का अनुसरण नहीं करते हैं तब तक भारतीय संविधान के चौथे स्तम्भ को छेड़ने का दुस्साहस भूल कर भी ना करना )


पढ़िए पूरी खबर


समूह सम्पादक स्वाती द्विवेदी 

नवोदय नगर गणेश एनक्लेव गली नंबर 209 में मैं इस समय पर रहता हूं ,, विगत पन्द्रह वर्षों से उत्तराखंड की देव भूमि कहलाने वाली धरम नगरी हरिद्वार में पत्रकारिता को एक समाज और राष्ट्र की सेवा को प्रमुखता देते हुए,, विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं,, विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवम् इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी जो कि विष्व स्तर की सोसायटी है हमारा संस्थान उसका मेंबर है,, 






मैं अपनें विचार सूचक समाचार पत्र में श्रम जीवी पत्रकार के रुप में अल्प वेतन भोगी पत्रकार के रुप में समाचार सम्पादक के पद पर कार्य करता हूं हमारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत है,, हमारा समाचार पत्र दैनिक विचार सूचक तीन प्रांतों से प्रकाशित है,, जिसमे कि उत्तराखंड में हमारा समाचार पत्र देहरादून से प्रकाशित होता है,, 



कुछ समय दैनिक भास्कर समाचार पत्र में भी अपनी सेवा प्रदान की है मैने


इस बात पर गौर करें  कि हमारे समाचार पत्र का अंकन ज़िला सूचना अधिकारी देहरादून कार्यलय में नियमित रूप से होता है, क्यों कि दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र देहरादून से प्रकाशित होता है,,,साथ ही हमारा समाचार पत्र उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत है इसलिए उत्तराखंड सरकार की ओर से शासन द्वारा सरकारी विज्ञापन हमारे अखबार को मिलते हैं,, और समय समय पर प्रकाशित किए जाते हैं,, भारतीय संविधान के प्रति पूरी निष्ठा रखते हुए मैं देश के कानून पर आस्था रखता हूं साथ ही किसी का भी विरोधी या पक्ष धर नहीं हूं,, गलत कार्यों का विरोध और अच्छे कार्य करने वालों को समय समय पर हमारे संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाता है,, हमारे मीडिया संस्थान की समूह सम्पादक स्वाती द्विवेदी हैं,, इससे पूर्व इस मीडिया संस्थान के समूह सम्पादक डॉक्टर स्वर्गीय श्री सूर्य नारायण मिश्रा जी थे जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत को आजादी दिलाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया और कई बार अंग्रेजो ने उन्हें जेल भेजा,, मेरे संबंध डॉक्टर सूर्य नारायण मिश्रा जी से थे और मैं करीब तीस वर्षों से इसी समाचार पत्र से जुड़ा हुआ हूं,, यही मेरी आवाज है और यही मेरा परिचय है,,

हमारे मीडिया संस्थान में कार्य करने वाले सभी पत्रकार पूरी तरह से समाज एवम् राष्ट्र हित में समर्तपित रह कर कार्य करतें है,,

बाकी हमारे बारे में यदि आप चाहते हैं कि विस्तृत जानकारी मिले तो एक  बार संपर्क करें,, संपर्क सूत्र 📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!