बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल हो आशीर्वाद दिया श्री गुसाईं ने। नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
गजेंद्र सिंह सजवान जी के प्रिय पुत्र कायरब का मुण्डन संस्कार आज उनके निज निवास पर हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ,, जिसमे कि शिव सेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाईं जी ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चे को आशीर्वाद दिया ,, एवम कहा कि वर्तमान समय पर आधुनिकता के चलते तमाम लोग हिन्दू रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं जो कि बेहद सोचनीय विषय है,, गजेंद्र सिंह ने संस्कारों को प्रमुखता देते हुए बेटे का मुंडन संस्कार कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की है इसके लिए श्री गुसाई ने शिव सेना परिवार की ओर से बेटे को आशीर्वाद देने के साथ साथ गजेंद्र सिंह जी को भी बधाई प्रदान की,,
श्री गुसाई ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर ही हम अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं,, इसलिए सभी से अनुरोध है कि आप लोग शिव सेना परिवार का हिस्सा बने एवम अपनी युवा पीढ़ी को भी शिव सेना से जोड़े ताकि धर्म के बारे में उन्हे ज्ञान प्राप्त हो सके,,, शिव सेना पूरी तरह से धर्म की रक्षा हेतु कृत संकल्पित है।
समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment