73 वर्ष की आयु में समुंद्र के अंदर जाकर मोदी जी ने द्वारकापुरी के किए दर्शन। गुजरात।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को गुजरात में पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग की और पानी में डूबी भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन करने के साथ ही वहां पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी ने कहा कि वहां प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव था. सफेद डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने पीएम मोदी समुद्र तल में बैठे और हाथ जोड़कर प्रार्थना की.
मोर के पंख साथ ले गए पीएम मोदी
इस दौरान नौसेना के गोताखोरों ने उनकी इसमें मदद की. इससे पहले पीएम मोदी हाथ में मोर पंख लिए वहां पहुंचे और उसे भगवान कृष्ण को अर्पित किया. पानी से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह साहस से कहीं अधिक, यह आस्था था." स्कूबा डाइविंग बेट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग पुरातत्वविदों कई ओर से खोजी गई समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं.
पीएम मोदी ने बाद में यहां एक सभा को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, "जब वह प्राचीन शहर को स्पर्श कर रहे थे, तो 21वीं सदी के भारत की भव्यता की तस्वीर उनकी आंखों के सामने घूम गई और वह काफी देर तक पानी के अंदर रहे. समुद्र में द्वारका के दर्शन ने विकसित भारत के मेरे संकल्प को और मजबूत किया है."
खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment